यदि आप लंबे समय से कर रही हैं अत्यधिक शराब का सेवन, तो आपकी रेटिना हो सकती है डैमेज
शराब पूरे शरीर के लिए नुकसानदेह है। यह हार्ट हेल्थ, बोन हेल्थ, लंग्स हेल्थ के लिए नुकसानदेह है। यदि आप लंबे समय तक इसका सेवन करती हैं, तो यह आंखों के स्वास्थ्य पर भी बहुत बुरा प्रभाव डालती हैं।

अल्कोहल का इस्तेमाल कई दवाओं के बनाने में किया जाता है यह शराब तैयार करने का भी सबसे जरूरी हिस्सा है। अत्यधिक अल्कोहल या शराब का सेवन करना स्वास्थ्य के लिए बहुत नुकसान देह है। अल्कोहल में मौजूद इथेनॉल हार्ट डिजीज, बोन डिजीज, लंग्स डिजीज और डायबिटीज को भी बढ़ावा देता है। आई स्पेशियेलिस्ट बताते हैं कि अत्यधिक शराब का सेवन आंखों के स्वास्थ्य के लिए भी नुकसानदेह है। यह आई हेल्थ को कैसे प्रभावित करता ((wine for eye health) है, इसके लिए हमने बात की दिल्ली के शार्प साईट आई हॉस्पिटल्स के वरिष्ठ नेत्र चिकित्सक डॉ. सिद्धार्थ सेन से। अधिक जानने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें - यदि आप लंबे समय से कर रही हैं अत्यधिक शराब का सेवन, तो आपकी रेटिना हो सकती है डैमेज
सेहत संबंधी अन्य जानकारियों के लिए लॉग इन करें - हेल्थ शॉट्स हिन्दी।
