फोटो गैलरी

Hindi News लाइफस्टाइलअगर आपको भी है ऑनलाइन शॉपिंग की लत तो दिमाग पर पड़ सकता है बुरा असर, जानें कैसे

अगर आपको भी है ऑनलाइन शॉपिंग की लत तो दिमाग पर पड़ सकता है बुरा असर, जानें कैसे

अगर आपको भी ऑनलाइन शॉपिंग की लत है, तो सावधान हो जाइए। मनोवैज्ञानिकों ने ज्यादा ऑनलाइन शॉपिंग करने की आदत को मानसिक बीमारी बताया है।   हानोवर मेडिकल स्कूल के शोधकर्ताओं ने दावा किया कि ज्यादा...

अगर आपको भी है ऑनलाइन शॉपिंग की लत तो दिमाग पर पड़ सकता है बुरा असर, जानें कैसे
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीMon, 18 Nov 2019 07:34 AM
ऐप पर पढ़ें

अगर आपको भी ऑनलाइन शॉपिंग की लत है, तो सावधान हो जाइए। मनोवैज्ञानिकों ने ज्यादा ऑनलाइन शॉपिंग करने की आदत को मानसिक बीमारी बताया है।
 
हानोवर मेडिकल स्कूल के शोधकर्ताओं ने दावा किया कि ज्यादा ऑनलाइन शॉपिंग करने को ‘बाइंग शॉपिंग डिसऑर्डर’ (बीएसडी)कहा जाता है।  शोधकर्ता डॉक्टर एस्ट्रिड मूलर ने कहा, यह बीएसडी जैसे मानिसक बीमारी को पहचान देने का समय है। 

इस बीमारी के चपेट में आने वाले लोग हमेशा ऑनलाइन कुछ न कुछ खरीदने की फिराक में रहते हैं। उनमें हमेशा कुछ उत्पाद को खरीदने की इच्छा होती है चाहे उन्हें उसकी जरूरत हो या नहीं हो। 

लंबे समय तक इस लत के कारण चिंता, पारिवारिक तनाव और धोखाधड़ी के मामले भी बढ़ जाते हैं। शोध के दौरान 122 मरीजों पर अध्ययन हुआ जो बीएसडी के लिए इलाज करवा रहे थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें