Eid Looks : ईद पर इन सेलिब्रिटीज को देखकर सेट करें अपना स्टनिंग लुक
किसी त्योहार पर हर कोई स्पेशल दिखना चाहता है। बकरीद के लिए गर्ल्स अपने फैशन गोल्स सेट कर चुकी हैं। आजकल किसी भी लुक्स को क्रिएट करने से पहले सेलिब्रिटी लुक भी देखा जाता है, जिससे कि ट्रेडिंग...

इस खबर को सुनें
किसी त्योहार पर हर कोई स्पेशल दिखना चाहता है। बकरीद के लिए गर्ल्स अपने फैशन गोल्स सेट कर चुकी हैं। आजकल किसी भी लुक्स को क्रिएट करने से पहले सेलिब्रिटी लुक भी देखा जाता है, जिससे कि ट्रेडिंग स्टाइलिंग टिप्स मिल सके। आज हम आपको सेलिब्रिटीज के ऐसे ही पांच स्टनिंग लुक्स दिखा रहे हैं, जिन्हें आप अपने हिसाब से मोडिफाई भी कर सकते हैं-
हिना खान
हिना खान वेस्टर्न और एथनिक दोनों ही लुक्स में बेहद खूबसूरत नजर आती हैं। फैंस को भी उनका फैशन सेंस खूब पसंद आता है। ईद पर आप हिना खान का यह एलिगेंट लुक कैरी कर सकते हैं। आप इस लुक को अपने हिसाब से मोडिफाई भी कर सकते हैं।
गौहर खान
मल्टी कलर आउटफिट के दीवानों को गौहर खान का यह लुक बेहद पसंद आएगा। गौहर खान की तरह आप मल्टी कलर लहंगे के साथ लॉन्ग कुर्ती और उसपर मैचिंग दुपट्टा एक बेस्ट ईद ऑप्शन है।
आमना शरीफ
फ्यूजन की बजाय अगर आप एथनिक लुक को पसंद करती हैं, तो आप आमना शरीफ की तरह व्हाइट या हल्के रंग का शरारा सूट पहनें। शरारा सूट ट्रेडिंग आउटफिट्स में है। आप सूट के साथ मैचिंग ईयररिंग पहनकर और दूसरी जूलरी पहनकर लुक कम्पलीट कर सकते हैं।
अदिति राव हैदरी
ईद पर डिफरेंट लुक के लिए अनारकली सूट भी बेहतरीन ऑप्शन है। अनारकली सूट के साथ आप लाइट मेकअप, एक प्यारी-सी छोटी सी बिंदी लगा लें। बस आपका ईद लुक कम्पलीट है।