Dora Cake Recipe: डोरेमोन देखने वाले बच्चों को खूब पसंद आएगी डोरा केक की ये टेस्टी Recipe
Dora Cake Recipe: डोरेमोन के दीवाने कई बच्चे हैं। पलक झपकते ही नोबिता की हर विश पूरी करने वाले डोरेमोन को डोरा केक खाना बहुत अच्छा लगता है। टीवी पर अक्सर नोबिता और डोरेमोन को डोरा केक के लिए झगड़ते...
Dora Cake Recipe: डोरेमोन के दीवाने कई बच्चे हैं। पलक झपकते ही नोबिता की हर विश पूरी करने वाले डोरेमोन को डोरा केक खाना बहुत अच्छा लगता है। टीवी पर अक्सर नोबिता और डोरेमोन को डोरा केक के लिए झगड़ते हुए देखकर आपका मन भी इसे टेस्ट करने का जरूर करता होगा। अगर वाकई ऐसा है तो अब आप भी घर बैठे डोरेमोन के टेस्टी डोरा केक का स्वाद ले सकते हैं। जी हां डोरेमोन के डोरा केक को बनाने के लिए फॉलो करें ये बिना अंडे वाले टेस्टी और आसान डोरा केक रेसिपी।
डोरा केक बनाने के लिए सामग्री-
-1 कप आटा
- ¼ कप शुगर पाउडर
- आधा कप दूध
-1 बड़ा चम्मच पिघला हुआ मक्खन
-आधा चम्मच वैनिला एसेंस
-1 छोटा चम्मच बेकिंग पाउडर
-100 ग्राम डार्क चोकलेट
-3 चम्मच फ्रेश क्रीम
-आधा चम्मच बटर
डोरा केक बनाने का तरीका-
डोरा केक बनाने के लिए सबसे पहले चॉकलेट को छोटे-छोटे टुकड़ों में तोड़ लें। इसके बाद क्रीम को गर्म करके उसमें चॉकलेट मिला दें। अब इसे कुछ देर के लिए ऐसे ही छोड़ दें। इसके बाद इसमें बटर डालकर अच्छे से मिलाने के बाद फ्रिज में रख दें। अब एक बाउल में आटा लें और उसमें बेकिंग पाउडर और चीनी पाउडर डालकर मिला दें। इसके बाद बटर और गुनगुना दूध डालकर अच्छे से आटे को फेट लें और 10-12 मिनट के लिए ढक कर रख दें।
इसके बाद नॉन स्टिक तवे को को गैस पर गर्म करके इसके ऊपर बटर डाल कर फैला लें। अब एक चम्मच डोरा केक का बैटर तवे पर डालें और धीमी आंच पर सुनहरा होने तक पकाएं। एक तरफ से पकने के बाद पलट कर दूसरी तरफ से भी सेक लें। अब इसी तरह सारे डोरा केक तैयार कर लें। जब ये ठंडे हो जाएं तो इनके ऊपर चम्मच की मदद से पिघली हुई चॉकलेट या चॉकलेट सिरप लगाएं और दूसरे केक से कवर कर दें। आप चाहें तो चॉकलेट चिप्स भी साथ में लगा सकती हैं। आपके टेस्टी डोरा केक सर्व करने के लिए बिल्कुल तैयार हैं।
ये भी पढ़ें : कुंजल क्रिया 101: एक ऐसा योग अभ्यास जो आपके शरीर से टॉक्सिक पदार्थों को बाहर निकाल सकता हैं
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।