फोटो गैलरी

Hindi News लाइफस्टाइलऐसे करें करें आईब्रो की सही देखभाल

ऐसे करें करें आईब्रो की सही देखभाल

परफेक्ट आईब्रो के महत्व से हम सब अमूमन अनजान हैं। पर क्या आप जानती हैं कि सही आकार की आईब्रो आपकी खूबसूरती में चार-चांद लगा सकती है? कैसे करें आईब्रो की सही देखभाल, आइए जानें: अगर आप चाहती हैं कि...

ऐसे करें करें आईब्रो की सही देखभाल
हिन्दुस्तान फीचर टीम,नई दिल्लीSun, 20 Jan 2019 02:14 PM
ऐप पर पढ़ें

परफेक्ट आईब्रो के महत्व से हम सब अमूमन अनजान हैं। पर क्या आप जानती हैं कि सही आकार की आईब्रो आपकी खूबसूरती में चार-चांद लगा सकती है? कैसे करें आईब्रो की सही देखभाल, आइए जानें:

अगर आप चाहती हैं कि आपकी आईब्रो घनी और खूबसूरत दिखें तो एक अच्छा आईब्रो ब्रश जरूर खरीदें। आईब्रो पेंसिल का इस्तेमाल किए बिना भी आपकी भौंहें घनी दिखेंगी।

अपनी भौंह की ग्रोथ को ध्यान में रखते हुए नियमित अंतराल पर थे्रडिंग करवाएं। नियमित थे्रडिंग की मदद से आपकी खूबसूरती कई गुना निखर जाएगी।

कई लोगों की भौंहों में बालों की ग्रोथ ठीक नहीं होती। भौंह में कोई-कोई जगह खाली नजर आती है। इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए नियमित रूप से आईब्रो पेंसिल या फिर जेल का इस्तेमाल करें।
 

चेहरे को आकर्षक रूप देने के लिए अपनी आईब्रो में थोड़ा-सा ‘आर्च’ बीच से उठा हुआ लुक देने से न घबराएं। आईब्रो के दोनों किनारों को घना रखें।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें