फोटो गैलरी

Hindi News लाइफस्टाइलस्किन प्रॉब्लम का कारण हो सकते हैं गंदे मेकअप ब्रश, इन टिप्स की मदद से करें साफ

स्किन प्रॉब्लम का कारण हो सकते हैं गंदे मेकअप ब्रश, इन टिप्स की मदद से करें साफ

मेकअप करने के लिए मेकअप ब्रश का इस्तेमाल हम सभी करते हैं, लेकिन अधिक्तर लोगों को इसे साफ करना नहीं आता जिसकी वजह से लोग या तो ब्रश फेंक देते हैं या फिर गंदे ब्रश का इस्तेमाल करते रहते हैं। अगर आप...

स्किन प्रॉब्लम का कारण हो सकते हैं गंदे मेकअप ब्रश, इन टिप्स की मदद से करें साफ
टीम लाइव हिंदुस्तान,नई दिल्लीSun, 10 Oct 2021 10:01 AM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

मेकअप करने के लिए मेकअप ब्रश का इस्तेमाल हम सभी करते हैं, लेकिन अधिक्तर लोगों को इसे साफ करना नहीं आता जिसकी वजह से लोग या तो ब्रश फेंक देते हैं या फिर गंदे ब्रश का इस्तेमाल करते रहते हैं। अगर आप अपने ब्रश को नियमित तौर पर साफ नहीं करते हैं तो आपको एक्ने, पिंपल और रैश जैसी सम्सया हो सकती है। आइए, जानते हैं ब्रश साफ करने का तरीका और क्यों है ये जरूरी। 

कैसे करें साफ

1) इन्हें साफ करना बेहद आसान है, इसे साफ करने के लिए आपको सॉफ्ट टॉवल की जरूरत होगी। 

2) सबसे पहले ब्रश में लगे प्रोडक्ट को टॉवल से अच्छी तरह साफ करें। 

3) फिर आप एक कटोरे पानी में बेबी शैम्पू मिलाएं। 

4) पानी में सभी ब्रश और ब्यूटी ब्लैंडर को डालकर कुछ देर के लिए छोड़ दें। 

5) कुछ देर बाद इन बर्श को निकालें और हल्के हाथ से अपने दूसरे हाथ की हथेली में सर्कुलर मोशन में घुमाते हुए साफ करें। 

6) ध्यान दें कि ज्यादा जोर से ब्रश को साफ न करें। ऐसा करने से इसके ब्रिसल्स खराब हो जाते हैं।

7) साफ करने के बाद एक साफ टॉवल या फिर टिशू पर ब्रश को कुछ देर सुखने के लिए रखें।  

क्यों है मेकअप ब्रश साफ करना जरूरी

1) अगर आप एक ही ब्रश को बिना साफ किए इस्तेमाल करते रहेंगे तो आपको मेकअप करते समय मनचाहा लुक नहीं मिलेगा क्योंकि उस पर पहले से ही मेकअप प्रोडक्ट लगा होता है। ये अक्सर आईशेडो ब्रश के साथ होता है। आप अगर किसी दिन डार्क मेकअप के बाद लाइट मेंकअप करना चाहती है तो वह अक्सर खराब हो जाता है क्योंकि ब्रश पर पहले से ही मेकअप लगा होता है। 

2) ब्रश को साफ न करने पर ब्रश पर बैक्टीरिया बढ़ने का खतरा बढ़ जाता है। ऐसे में उन ब्रश के इस्तेमाल से बैक्टीरिया स्किन पर ही फैल जाता है। जिसकी वजह से आपको एक्ने या रैश की समस्या हो सकती है। 

3) अगर आप मेकअप ब्रश की सही तरह से केयर करती हैं तो आपके ब्रश काफी दिनों तक सही चलते हैं। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें