Viral Jokes: जब बीवी को हुआ हॉरर फिल्म देखने का मन, पढ़ें मजेदार जोक्स
Viral Jokes: दिन की शुरूआत अगर हंसने से हो तो पूरा दिन अच्छा गुजरता है। हंसने के कई फायदे हैं, चेहरे पर निखार आता है, कई रोग भी व्यक्ति से दूर रहते हैं। ऐसे में अगर आप भी अपना मूड और माइंड फ्रेश करना
Viral Jokes In Hindi: आपका स्ट्रेस चुटकियों में दूर करके आपके दिन की शुरुआत अच्छी करने के लिए आपके लिए लेकर आएं हैं ये मजेदार चटपटे चुटकुले। इन्हें पढ़ने के बाद यकीनन आप अपनी हंसी रोक नहीं पाएंगे।
-पति-पत्नी एक ही प्लेट में गोलगप्पे खा रहे थे
एक दूसरे की आंख में आँख डाले पत्नी ने रोमांटिक हो कर पूछा !
ऐसे क्या देख रहे हो जी?
पति: थोड़ा आराम से खा, मेरी बारी ही नहीं आ रही…!!!
-औरत खुद के बच्चे को कृष्ण बनाकर बहुत खुश होती है,
लेकिन पति में जरा सा भी कृष्ण
नजर आ जाए तो मार- मारकर भैरव बाबा बना देती है...
-पत्नी- चलो ना बाबू आज कोई
डरावनी फिल्म देखते है।
पति- ठीक है बाबू अलमारी से अपनी शादी
की DVD निकाल लो।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।