Viral Jokes: जब लड़के ने बताया शादी के लिए चाहिए कैसी लड़की, पढ़ें मजेदार जोक्स desi viral chutkule on husband and wife read funny viral jokes in hindi, लाइफस्टाइल - Hindustan
Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़desi viral chutkule on husband and wife read funny viral jokes in hindi

Viral Jokes: जब लड़के ने बताया शादी के लिए चाहिए कैसी लड़की, पढ़ें मजेदार जोक्स

Viral Jokes: दिन की शुरूआत अगर हंसने से हो तो पूरा दिन अच्छा गुजरता है। हंसने के कई फायदे हैं, चेहरे पर निखार आता है, कई रोग भी व्यक्ति से दूर रहते हैं। ऐसे में अगर आप भी अपना मूड और माइंड फ्रेश करना

Manju Mamgain लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीMon, 18 March 2024 09:44 AM
share Share
Follow Us on
Viral Jokes: जब लड़के ने बताया शादी के लिए चाहिए कैसी लड़की, पढ़ें मजेदार जोक्स

Viral Jokes In Hindi: हंसना व्यक्ति की मानसिक और शारीरिक सेहत के लिए बेहद जरूरी है। हंसने से व्यक्ति का मन प्रसन्न रहता है और वह खुद को स्ट्रेस फ्री महसूस करता है। खुशनुमा तरीके से दिन की शुरूआत करने के लिए हंसना एक शानदार थेरेपी है, जिसमें मजेदार लतीफे आपकी मदद कर सकते हैं। आपको सेहतमंद बनाए रखने के लिए ऐसे ही कुछ मजेदार लतीफे हम रोज आपके लिए लेकर आते हैं। जिन्हें पढ़कर आप हंस-हंसकर लोटपोट हो जाएंगे। तो चलिए शुरू करते हैं हंसने और हंसाने का सफर। 

-लडका : मैं उस लडकी से शादी करुंगा,
जो मेहनती हो,
सादगी से रहती हो,
घर को संवारकर रखती हो,
आज्ञाकारी हो।
प्रेमिका: मेरे घर आ जाना,
ये सारे गुण मेरी नौकरानी में है

-पति- प्यास लगी है पानी लेके आओ..
पत्नी- क्यों ना आज तुम्हें मटर पनीर 
और शाही पुलाव बनाकर खिलाऊं...
पति- वाह वाह...! 
मुंह में पानी आ गया..
पत्नी- आ गया ना मुंह में पानी 
बस इसी से काम चला लो..

-ये वो दौर है जनाब
जहां इंसान गिर जाये तो
हँसी निकल जाती है
और मोबाईल गिर जाये तो
जान निकल जाती है

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।