वजन घटाने वालों के लिए भी दाल-चावल है बेस्ट फूड, आपको पता है किस देश से आई ये डिश?
Dal-Chawal Health Benfits: दाल-चावल टेस्ट के साथ हेल्थ के लिए भी बेस्ट माने जाते हैं। यह डिश भारत के कई लोगों की फेवरिट होगी पर ज्यादातर को यह नहीं पता कि इसकी ओरिजिन कौन सा देश है। यहां जानें...

बाहर का खाना कितना भी खा लें, भारत के लोगों मन तभी भरता है जब वे घर का दाल-चावल खाते हैं। भारतीय घरों में दाल-चावल आए दिन बनता है। यह कम्फर्ट फूड माना जाता है। स्वाद में बेहतरीन होने के साथ यह सेहत के लिए भी बेस्ट होता है। दाल, चावल और घी को प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेट, और फैट का परफेक्ट कॉम्बो माना जाता है। वेट लॉस करने वाले डिनर में दाल-चावल और ढेर सारा सैलड खाकर वजन कंट्रोल कर सकते हैं। वैसे दाल-चावल पसंद करने वाले ज्यादातर लोगों को लगता है कि यह इंडियन डिश है। हालांकि यह सच्चाई नहीं है।
जानें कौन से देश से आए दाल-चावल
घर पर रहकर लोग दाल-चावल को भले ही भाव न दें। अगर आप घर से बाहर रह रहे हैं तो इसकी कद्र जानते होंगे। दाल-चावल भारतीय घरों में बनने वाला ऐसा खाना है जिसे डायटरी जरूरतों के हिसाब से बेस्ट माना जाता है। वजन कम करने वालों से लेकर वजन बढ़ाने वाले तक हर कोई इसे खा सकते हैं। दाल-चावल के साथ भारत में कई तरह के कॉम्बो बनाकर खाए जाते हैं। जैसे भिंडी की सब्जी, चोखा, आलू भुजिया वगैरह। कई लोग इसे भारतीय डिश मानते हैं। हालांकि रिपोर्ट्स बताती हैं कि इसकी ओरिजिन नेपाल है। नहीं खाई होगी इतनी टेस्टी मसाला दाल, तड़के की खुशबू ही बढ़ा देगी भूख
क्यों हैं दाल-चावल बेस्ट
अगर आप वेट लॉस के लिए डिनर के हेल्दी ऑप्शन खोज रहे हैं तो दाल-चावल खा सकते हैं। इसकी वजह यह है कि ज्यादातर लोग डायटिंग के वक्त कार्बोहाइड्रेट छोड़ देते हैं। इसकी वजह से एनर्जी लो हो जाती है और कॉन्स्टिपेशन भी हो सकता है। चावल से आपको कार्बोहाइड्रेट मिलेगा। आप दाल-चावल में दाल की मात्रा ज्यादा रखें। साथ में सैलड भी लें। दाल में प्रोटीन, विटामिन, आयरन, कैल्शियम के अलावा फाइबर्स भी होते हैं। अगर आप वेट लॉस नहीं कर रहे तो इसमें घी का तड़का देकर और ऊपर से घी डालकर भी खा सकते हैं।
यह भी पढ़े - आप फिटनेस फ्रीक हैं या डायबिटिक, हरे चने की ये 5 रेसिपीज ले आएंगी आपके भी मुंह में पानी
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।