फोटो गैलरी

Hindi News लाइफस्टाइलखाने का ऑर्डर रद्द किया तो होगी 6 साल की जेल, भरना पड़ेगा 1.51 लाख रुपये तक का जुर्माना

खाने का ऑर्डर रद्द किया तो होगी 6 साल की जेल, भरना पड़ेगा 1.51 लाख रुपये तक का जुर्माना

फिलीपींस में जानबूझ कर खाने के ऑर्डर रद्द करने वालों को नए कानून के तहत कम से कम छह साल जेल में बिताने पड़ सकते हैं। चार जून को फिलीपींस प्रतिनिधि सभा में भोजन और किराना डिलीवरी सेवा सुरक्षा अधिनियम...

खाने का ऑर्डर रद्द किया तो होगी 6 साल की जेल, भरना पड़ेगा 1.51 लाख रुपये तक का जुर्माना
एजेंसी ,फिलीपींसMon, 08 Jun 2020 10:02 PM
ऐप पर पढ़ें

फिलीपींस में जानबूझ कर खाने के ऑर्डर रद्द करने वालों को नए कानून के तहत कम से कम छह साल जेल में बिताने पड़ सकते हैं। चार जून को फिलीपींस प्रतिनिधि सभा में भोजन और किराना डिलीवरी सेवा सुरक्षा अधिनियम पास किया गया था। 

इस अधिनियम के तहत दोषी पाए जाने वाले व्यक्ति से 1.51 लाख रुपये का जुर्माना भी वसूला जाएगा। कोरोनावायरस लॉकडाउन के कारण डिलीवरी सेवाओं की मांग में वृद्धि हुई है। लेकिन कुछ ग्राहक खाद्य पदार्थों का भुगतान करने से पहले ही ऑर्डर रद्द करके डिलीवरी ड्राइवरों के साथ मजाक कर रहे हैं।
 
एकेओ बीकोल पार्टी के प्रतिनिधि अल्फ्रेडो गार्बिन ने बताया कि इस विधेयक के जरिए उन बेशर्म व्यक्तियों द्वारा किए गए मजाक से डिलीवरी राइडर्स को बचाया जा सकेगा, जो अनुचित रूप से या जानबूझ कर ऑर्डर रद्द करते हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें