फोटो गैलरी

Hindi News लाइफस्टाइलजल्द घटाना है कई किलो वजन तो ट्राई करें Curry Leaf Tea, नोट कर लें रेसिपी

जल्द घटाना है कई किलो वजन तो ट्राई करें Curry Leaf Tea, नोट कर लें रेसिपी

Curry Leaf Tea Recipe: घंटों कसरत, दौड़ या डाइट कंट्रोल करने के बावजूद भी अगर आप अपना वजन कम नहीं कर पा रहे हैं तो टेंशन छोड़ अपनी डाइट में शामिल करें ये खास चाय। जी हां इस चाय का नाम है करी...

जल्द घटाना है कई किलो वजन तो ट्राई करें Curry Leaf Tea, नोट कर लें रेसिपी
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीTue, 10 Nov 2020 08:16 PM
ऐप पर पढ़ें

Curry Leaf Tea Recipe: घंटों कसरत, दौड़ या डाइट कंट्रोल करने के बावजूद भी अगर आप अपना वजन कम नहीं कर पा रहे हैं तो टेंशन छोड़ अपनी डाइट में शामिल करें ये खास चाय। जी हां इस चाय का नाम है करी पत्ते की चाय। सुबह करी पत्ते का सेवन करने से शरीर के विषाक्त पदार्थों को बाहर निकालने और शरीर में मेटाबॉलिज्म लेवल को बढ़ाने में मदद मिल सकती है। तो आइए जानते हैं कैसे बनाई जाती है ये सेहतमंद चाय। 

करी पत्ता टी बनाने के लिए लगने वाली सामग्री-
-8-10 करी पत्ते
-आधा इंच अदरक
-2-3 कप पानी
-नींबू और शहद 

करी पत्ता टी बनाने का आसान तरीका-
करी पत्ता की चाय बनाने के लिए सबसे पहले करी पत्तों और अदरक को साफ करके 15-20 मिनट के लिए मीडियम आंच पर पानी में उबालने के बाद गैस बंद करके ढक्कन बंद करके 10 मिनट के लिए और पकने दें। अब एक कप में चाय को छानकर इसमें नींबू का रस या शहद मिलाएं। आपकी करी पत्ते की चाय बनकर तैयार हैं। 

यह भी पढ़ें - प्राकृतिक रूप से वेट लॉस करना है तो सुबह के रूटीन में शामिल करें ये 4 अच्‍छी आदतें

 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें