बेहतर देखभाल मिले तो होम आइसोलेशन में 94 फीसदी संक्रमित मरीज ठीक हो सकते हैं। अमेरिका के पेंसिल्वेनिया स्कूल ऑफ नर्सिंग यूनिवर्सिटी के एक अध्ययन में यह दावा किया गया है। शोधकर्ताओं का कहना है कि अगर कुशल नर्सिंग और फिजिकल थेरेपी मिलेगी तो अस्पताल से छुट्टी के बाद घर में मरीज को पूरी तरह ठीक किया जा सकेगा।
यह अध्ययन एनल्स ऑफ इंटरनल मेडिसिन स्टेट्स में प्रकाशित हुआ। शोधकर्ताओं का कहना है कि कोरोना वायरस के संक्रमण वाले मरीज जब अस्पताल से छुट्टी होकर घर आते हैं तो उन्हें कई तरीके की शारीरिक समस्याओं का सामना करना पड़ता है।
ऐसे में शोध के जरिए वैज्ञानिकों ने यह समझने की कोशिश की कि किन तरीकों को अपनाकर होम आइसोलेशन में मरीजों को पूरी तरह स्वस्थ किया है। शोधकर्ताओं का कहना है कि घर में एकांतवास में रहते हुए मरीजों की देखभाल पर अध्ययन से पता लगा कि 94 प्रतिशत रोगी स्वस्थ हो गए।
साथ ही, यह भी पाया गया कि ठीक तरीके से देखभाल करने के दौरान 87 प्रतिशत मरीजों के साथ कोई प्रतिकूल घटना नहीं हुई।