ब्रिटेन के औषधि नियामक ने बुधवार को कहा कि फाइजर-बायोएनटेक द्वारा विकसित कोरोना टीका 65 वर्ष से अधिक उम्र के रोगियों में उपयोग के लिए भी पूरी तरह सुरक्षित है। औषधि एवं स्वास्थ्य देखभाल उत्पाद नियामक एजेंसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जून राईन ने कहा कि वैक्सीन को इसके प्रभाव और सुरक्षा की कठोर समीक्षा के बाद मंजूरी दी गई थी।
इसका परीक्षण 65 वर्ष और उससे अधिक उम्र के लोगों पर भी किया गया है और यह उनके लिए सुरक्षित है। टीकाकरण और प्रतिरक्षण पर संयुक्त समिति के वी शेन लिम ने कहा कि वृद्धाश्रमों में रह रहे बुजुर्गों का टीकाकरण सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 से मौत का खतरा सबसे अधिक बुजुर्गों को है लिहाजा उनका टीकाकरण सबसे पहले किया जाएगा।