फोटो गैलरी

Hindi News लाइफस्टाइलCovid-19: फाइजर, ऑक्सफोर्ड के टीके से बुजुर्गों में गंभीर संक्रमण का खतरा घटा

Covid-19: फाइजर, ऑक्सफोर्ड के टीके से बुजुर्गों में गंभीर संक्रमण का खतरा घटा

फाइजर और ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका के कोविड-19 टीके 70 साल और उससे अधिक उम्र के बुजुर्गों में कोरोना वायरस के गंभीर संक्रमण को कम करने के लिए अत्यधिक प्रभावी हैं। यह बात एक अध्ययन में सामने आई...

Covid-19: फाइजर, ऑक्सफोर्ड के टीके से बुजुर्गों में गंभीर संक्रमण का खतरा घटा
एजेंसी,लंदनWed, 03 Mar 2021 01:57 PM
ऐप पर पढ़ें

फाइजर और ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका के कोविड-19 टीके 70 साल और उससे अधिक उम्र के बुजुर्गों में कोरोना वायरस के गंभीर संक्रमण को कम करने के लिए अत्यधिक प्रभावी हैं। यह बात एक अध्ययन में सामने आई है।

अध्ययन को मुद्रण पूर्व पोस्ट किया गया है। इसमें इंग्लैंड में 70 साल या उससे अधिक आयु के ऐसे व्यक्तियों पर दोनों टीकों के प्रभाव का अनुमान लगाया गया, जिनमें प्रयोगशाला में जांच में लक्षण वाले संक्रमण की पुष्टि हुई थी। 

जनस्वास्थ्य इंग्लैंड (पीएचई) के शोधकर्ताओं ने कोविड​​-19 से संक्रमित एवं 14 दिनों से पहले टीका लेने वाले 80 से अधिक आयु के रोगियों के अस्पताल में भर्ती होने या मौत होने की दर की तुलना उनसे की, जिन्हें कोई टीका नहीं लगाया गया था। 

आंकड़ों से पता चला कि 80 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को ये टीके लगाने के तीन से चार सप्ताह बाद उनके अस्पताल में भर्ती होने की आशंका 80 फीसदी तक घट जाती है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें