ब्रिटेन में मिले कोरोना वायरस के नए स्वरूप से संक्रमित लोगों की संख्या भारत में 90 से अधिक हो गई है। यह जानकारी शनिवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने दी। इन 90 मामलों में वे 82 मामले भी शामिल हैं, जिनकी घोषणा मंत्रालय ने शुक्रवार तक की थी।
मंत्रालय ने कहा कि कोरोना वायरस के नए स्वरूप से संक्रमित कुल लोगों की संख्या अब 90 हो गई है। संबंधित राज्य सरकारों ने इन सभी लोगों को कोरोना वायरस के लिए निर्दिष्ट अस्पतालों में पृथक-वास में रखा है।
उनके संपर्क में आए लोगों को भी पृथक-वास में रखा गया है। ऐसे लोगों के साथ यात्रा करने वाले यात्रियों, परिवार के लोगों और अन्य का पता लगाने की व्यापक पहल शुरू की गई है, साथ ही जीनोम सीक्वेंसिंग भी किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें - सॉरी लेडीज, यहां है 6 कारण कि आपको क्यों नहीं पीनी चाहिए ज्यादा चाय