फोटो गैलरी

Hindi News लाइफस्टाइलCovid-19: विश्व में कोरोना संक्रमण से 23 लाख से अधिक मौतें

Covid-19: विश्व में कोरोना संक्रमण से 23 लाख से अधिक मौतें

विश्व में कोरोना वायरस महामारी का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है और दुनिया में अभी तक इस वायरस के संक्रमण से 23 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। वायरस से 10.54 करोड़ से ज्यादा लोग इससे प्रभावित...

Covid-19: विश्व में कोरोना संक्रमण से 23 लाख से अधिक मौतें
एजेंसी,वाशिंगटन रियो डि जेनेरोSun, 07 Feb 2021 08:01 AM
ऐप पर पढ़ें

विश्व में कोरोना वायरस महामारी का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है और दुनिया में अभी तक इस वायरस के संक्रमण से 23 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। वायरस से 10.54 करोड़ से ज्यादा लोग इससे प्रभावित हुए हैं तथा 5.86 करोड़ से ज्यादा इस वायरस को मात दे चुके हैं।

अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र (सीएसएसई) की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक विश्व के 192 देशों में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 10 करोड़ 54 लाख 26 हजार 636 हो गई है तथा 23 लाख 116 मरीजों की मौत हो चुकी है तथा इस वायरस को पांच करोड़ 86 लाख 18 हजार 331 लोग मात दे चुके हैं।

कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित अमेरिका में संक्रमितों की संख्या 2.68 करोड़ से अधिक हो गई है, जबकि करीब 459,554 लाख मरीजों की मौत चुकी है। ब्राजील में कोरोना वायरस से 94.47 लाख के अधिक लोग प्रभावित हुए है और इस महामारी से करीब 230,34 मरीजों की मौत हो चुकी है। ब्रिटेन में कोरोना संक्रमितों की संख्या करीब 39.23 लाख तक पहुंच गई है और 111,447 लोगों की मौत हुई है। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें