Covid-19: इस खास वजह से ब्रिटेन में जानबूझकर लोगों को संक्रमित करने की हो रही है तैयारी, आप भी जान लें
जहां इन दिनों दुनियाभर के वैज्ञानिक कोरोना महामारी से निपटने के लिए वैक्सीन बनाने का प्रयास कर रहे हैं और संक्रमण से बचने के लिए नए-नए उपाय तलाशने में जुटे हुए हैं, वहीं इन सबके उलट अब ब्रिटेन में...

जहां इन दिनों दुनियाभर के वैज्ञानिक कोरोना महामारी से निपटने के लिए वैक्सीन बनाने का प्रयास कर रहे हैं और संक्रमण से बचने के लिए नए-नए उपाय तलाशने में जुटे हुए हैं, वहीं इन सबके उलट अब ब्रिटेन में जानबूझकर लोगों को संक्रमित करने की तैयारी की जा रही है।
शोधकर्ताओं द्वारा यह प्रयास स्वस्थ युवा स्वयंसेवकों पर किया जाएगा। इसके पीछे की मूल वजह है कोरोना वैक्सीन विकसित करना। इंपीरियल कॉलेज लंदन के शोधकर्ताओं ने मंगलवार को कहा कि 18 से 30 वर्ष तक के स्वस्थ युवा स्वयंसेवक हमारे इस अध्ययन में शामिल होंगे।
सरकार ने अनुसंधान में 33.6 मिलियन पाउंड (43.4 मिलियन डॉलर) का निवेश करने की योजना बनाई है। इसे हृयूमन चैलेंज ट्रायल कहा जाता है, जिससे टीके के विकास में तेजी आ सकती है। शोधकर्ताओं का मानना है कि इस तरह के अध्ययनों से सबसे प्रभावी टीकों की जल्द पहचान की जा सकेगी और इस घातक बीमारी को नियंत्रित करने में मदद मिलेगी।
इस अध्ययन को हल्के में नहीं लिया जा सकता। इससे वैज्ञानिकों को बीमारी और वैक्सीन के संबंधित काफी जानकारियां मिलेंगी। शोधकर्ताओं के अनुसार ह्यूमन चैलेंज(मानव चुनौती) ट्रायल अध्ययनों का उपयोग इससे पहले टाइफाइड समेत हैजा और मलेरिया जैसी बीमारियों के लिए टीके विकसित करने के लिए किया गया है।
अनुसंधान
-कोरोना वायरस का टीका विकसित करने के उद्देश्य से उठाया यह कदम।
-18 से 30 वर्ष की आयु के स्वस्थ युवा स्वंयसेवकों पर किया जाएगा अध्ययन।