इंसानी शरीर में कोरोना संक्रमण पहचानने के लिए यूं तो कई लक्षण हैं, जिसमें स्वाद न आना और सूंघने की क्षमता का चला जाना तक शामिल है। लेकिन वैज्ञानिकों ने एक नए लक्षण के पता चलने का दावा किया है, जो बिलकुल शुरुआती स्तर में ही आता है। यह नाक में अजीब सी सनसनाहट है।
बार्सिलोना यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने दावा किया है कि नाक में अजीब सी सनसनाहट कोरोना संक्रमण के एकदम शुरुआती लक्षण हो सकते हैं। यह शोध मेडआरएक्सिव (medRxiv) शोधपत्र में प्रकाशित हुआ था।
शोधकर्ता टीम का नेतृत्व करने वाले जोर्डी नावारा ने कहा कि अगर इन लक्षण की पहचान कर शुरुआती स्तर पर ही कोरोना संक्रमण की पहचान की जा सकती है और इससे उपचार में भी फायदा मिलेगा।
करीब 70 फीसदी लोगों ने की नाक संबंधी शिकायत
शोधकर्ताओं ने 35 लोगों पर शोध किया और उनके लक्षणों से संबंधित जानकारी इकट्ठा की। परिणाम में पाया कि 68 फीसदी लोगों ने एक बार जरूर नाक में सनसनाहट की शिकायत की, जिसमें नाक में खुजली होना और नाक में सूखापन आना शामिल है। शोध में बताया गया 53 फीसदी लोग अपनी नाक को साफ करते हुए नजर आए।