केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि लगातार व्यापक जांच के कारण देश में संक्रमण दर में गिरावट आई है। मंत्रालय ने रेखांकित किया कि राष्ट्रीय स्तर पर संक्रमण दर में गिरावट आने से पता चलता है कि संक्रमण के प्रसार पर प्रभावी तरीके से रोक लगाने में मदद मिली है।
कुल संक्रमण दर में लगातार गिरावट आ रही है। यह 6.84 प्रतिशत पर पहुंच गई है, जबकि दैनिक संक्रमण दर 3.83 प्रतिशत है। कोरोना वायरस के नमूनों की जांच के लिए प्रयोगशाला भी बढ़ायी गई है। वर्तमान में 2138 प्रयोगशालाओं में जांच की जा रही है। इसमें 1167 सरकारी और 971 निजी प्रयोगशालाएं हैं ।
मंत्रालय ने कहा कि प्रति 10 लाख आबादी पर जांच की संख्या विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) द्वारा तय मानक से पांच गुना ज्यादा है। बुधवार को एक दिन में कोविड-19 के 44,376 नए मामले मिले। इसमें से 76.51 प्रतिशत मामले 10 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेश से आए । दिल्ली में सबसे ज्यादा 6224 मामले आए। इसके बाद महाराष्ट्र में 5439 और केरल में 5420 मामले आए।