फोटो गैलरी

Hindi News लाइफस्टाइलCovid-19: विशेषज्ञों ने चेताया, कोविड-19 टीकों का पहला सेट 'त्रुटिपूर्ण हो सकता है

Covid-19: विशेषज्ञों ने चेताया, कोविड-19 टीकों का पहला सेट 'त्रुटिपूर्ण हो सकता है

ब्रिटेन सरकार के टीका कार्यबल ने आगाह किया है कि कोविड-19 टीकों का पहला सेट 'त्रुटिपूर्ण हो सकता है और हो सकता है कि हर किसी पर यह समान रूप से काम न करे। 'यूके वैक्सीन टास्क फोर्स की अध्यक्ष...

Covid-19: विशेषज्ञों ने चेताया, कोविड-19 टीकों का पहला सेट 'त्रुटिपूर्ण हो सकता है
भाषा,लंदनWed, 28 Oct 2020 10:39 PM
ऐप पर पढ़ें

ब्रिटेन सरकार के टीका कार्यबल ने आगाह किया है कि कोविड-19 टीकों का पहला सेट 'त्रुटिपूर्ण हो सकता है और हो सकता है कि हर किसी पर यह समान रूप से काम न करे। 'यूके वैक्सीन टास्क फोर्स की अध्यक्ष केट बिंघम ने कहा कि उम्मीदों को प्रबंधित करना महत्वपूर्ण है क्योंकि शुरुआती खोज के पूरी तरह सटीक होने की संभावना नहीं है।     

बिंघम ने पत्रिका 'द लैंसेट में इस सप्ताह एक लेख में लिखा, ''टीकों की पहली पीढ़ी के त्रुटिपूर्ण होने की संभावना है और हो सकता है कि ये हर किसी पर समान रूप से काम न करें। 
विभिन्न टीकों पर जारी परीक्षणों का ब्योरा आगामी हफ्तों में आने की उम्मीद है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें