वैश्विक महामारी कोरोना वायरस दुनिया भर में सात करोड़ से अधिक लोगों को अपनी चपेट में ले चुकी है। जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के आंकड़ों के मुताबिक कोरोना से अबतक कुल 7०,०००,538 लोग संक्रमित हो चुके हैं। वहीं इस महामारी से अबतक 15 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों में अमेरिका, भारत और ब्राजील शामिल हैं।
पिछले साल के आखिर में चीन में पहली बार इस वायरस का पता चला था। जिसके बाद कुछ ही महीनों में इस वायरस ने दुनियाभर में फैलकर महामारी का रूप ले लिया । इस वायरस से अब तक 1,601,790 लोगों की मौत हो चुकी है।
बता दें, दुनियाभर में अब तक कोरोना वायरस से संक्रमित 49,147,429 लोग ठीक हो चुके हैं। अमेरिका, भारत और ब्राजील में कोरोना वायरस के संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले आए हैं। हालांकि, इसकी वैक्सीन जल्द आने की खबर से लोगों के बीच इस महामारी से निजात पाने की उम्मीद जगने जगी है।
अमेरिका में कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों की संख्या 16,295,714 के पार चली गयी है जबकि अब तक वहां 299,692 लोगों की जान जा चुकी है।
यह भी पढ़ें - क्या सचमुच कीटो डाइट कोविड-19 के जोखिम को कम कर सकती है? आइए पता करते हैं