Covid-19:एक चम्मच सार्स-कोव-2 वायरस ने हिलाई पूरी दुनिया
कोरोना के कहर से पूरी दुनिया कराह रही है। हालांकि, क्या आप जानते हैं कि वैश्विक स्तर पर 5.4 करोड़ से अधिक मरीजों को अपनी गिरफ्त में लेने वाले सार्स-कोव-2 वायरस की कुल मात्रा एक बड़े चम्मच से बस...

कोरोना के कहर से पूरी दुनिया कराह रही है। हालांकि, क्या आप जानते हैं कि वैश्विक स्तर पर 5.4 करोड़ से अधिक मरीजों को अपनी गिरफ्त में लेने वाले सार्स-कोव-2 वायरस की कुल मात्रा एक बड़े चम्मच से बस थोड़ी-सी ही ज्यादा है। ऑस्ट्रेलियाई गणितज्ञ मैट पार्कर ने अपने हालिया विश्लेषण के आधार पर यह दावा किया है।
पार्कर के मुताबिक कोरोना वायरस का आकार बेहद सूक्ष्म है। अभी तक जितने मामले सामने आए हैं, उसके हिसाब से यह माना जा सकता है 8 मिलीलीटर सार्स-कोव-2 वायरस ने पूरी दुनिया को हिलाकर रख दिया है। चूंकि, एक बड़े चम्मच में छह मिलीलीटर तरल पदार्थ समाता है, इसलिए यह कहना गलत न होगा कि दुनियाभर में मौजूद सार्स-कोव-2 वायरस को एक बड़े चम्मच में भी समेटा जा सकता है।
मानव कोशिकाओं से दस लाख गुना छोटा आकार
पार्कर की मानें तो सार्स-कोव-2 वायरस का आकार मानव कोशिकाओं से दस लाख गुना छोटा है। यह एक कोड की तरह काम करता है, जो कोशिकाओं में घुसकर वायरस को अपनी संख्या बढ़ाने में सक्षम बनाता है।
ऐसे लगाया अनुमान
-द लासेंट जर्नल में प्रकाशित एक अध्ययन के आधार पर पार्कर ने प्रत्येक संक्रमित के शरीर में मौजूद सार्स-कोव-2 वायरस की औसत संख्या का आकलन किया
-रोजाना तीन लाख नए मामले सामने आने और हर संक्रमित के 14 दिन वायरस से जूझने का अनुमान लगाते हुए यह पता लगाया कि कितनों में वायरस मौजूद है
-सभी आंकड़ों के विश्लेषण से मानव आबादी में 33 लाख अरब कोविड-19 कोशिकाएं होने का दावा किया, सूक्ष्म आकार देखते हुए एक चम्मच बराबर मानी मात्रा