फोटो गैलरी

Hindi News लाइफस्टाइलकुपोषित बच्चों को हृदय रोग का खतरा ज्यादा, शोध में खुलासा

कुपोषित बच्चों को हृदय रोग का खतरा ज्यादा, शोध में खुलासा

हाल में हुए एक शोध में पाया गया है कि जन्म के दौरान जिन बच्चों का वजन कम होता है उनको हृदय और श्वसन संबंधी परेशानियां ज्यादा होती हैं। शोधकर्ताओं के अनुसार ऐसे बच्चों में हृदय और श्वसन से संबंधी...

कुपोषित बच्चों को हृदय रोग का खतरा ज्यादा, शोध में खुलासा
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीMon, 03 Feb 2020 08:44 AM
ऐप पर पढ़ें

हाल में हुए एक शोध में पाया गया है कि जन्म के दौरान जिन बच्चों का वजन कम होता है उनको हृदय और श्वसन संबंधी परेशानियां ज्यादा होती हैं। शोधकर्ताओं के अनुसार ऐसे बच्चों में हृदय और श्वसन से संबंधी जटिलताएं जीवनभर रहती हैं। साथ ही इनमें सांस फूलने और सांस लेने में परेशानियां जैसी समस्याएं ज्यादा होती हैं। 

शोधकर्ताओं ने बताया कि स्वस्थ रहने के लिए हृदय और श्वसन प्रणाली का स्वस्थ होना बहुत महत्वपूर्ण है। इससे कई बीमारियों और समय से पहले मौत का खतरा कम हो सकता है। 

यह अध्ययन जर्नल जेएएचए में प्रकाशित हुआ है। अध्ययन के मुताबिक, 1995 में कम वजन वाले बच्चों में ह्रदय व श्वसन स्वस्थ संबंधी परेशानी 27 फीसदी थी, जो 2017 में बढ़कर 46 प्रतिशत हो गई। शोधकर्ताओं के अनुसार यह अंतर काफी चिंताजनक है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें