फोटो गैलरी

Hindi News लाइफस्टाइलChaitra Navratri 2021: जानें नवरात्रि के दौरान किस दिन कौन से रंग के कपड़े पहनना होता है शुभ, मिलता है मां का आशीर्वाद

Chaitra Navratri 2021: जानें नवरात्रि के दौरान किस दिन कौन से रंग के कपड़े पहनना होता है शुभ, मिलता है मां का आशीर्वाद

Chaitra Navratri 2021 Clothing Fashion Tips: आस्था और शक्ति का प्रतीक चैत्र नवरात्रि व्रत कल यानी 13 अप्रैल, 2021 मंगलवार से शुरु हो रहा है। नवरात्रि के दौरान नौ दिनों तक मां के अलग-अलग स्परूप को...

Chaitra Navratri 2021: जानें नवरात्रि के दौरान किस दिन कौन से रंग के कपड़े पहनना होता है शुभ, मिलता है मां का आशीर्वाद
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीTue, 13 Apr 2021 07:51 AM
ऐप पर पढ़ें

Chaitra Navratri 2021 Clothing Fashion Tips: आस्था और शक्ति का प्रतीक चैत्र नवरात्रि व्रत कल यानी 13 अप्रैल, 2021 मंगलवार से शुरु हो रहा है। नवरात्रि के दौरान नौ दिनों तक मां के अलग-अलग स्परूप को अलग-अलग चीजों का भोग प्रसाद के रूप में लगाया जाता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार नवरात्रि के हर 9 दिन अलग रंग पहनकर मां की अराधना करने से भी विशेष फल की प्राप्ति होती है। ऐसे में आइए जानते हैं किस दिन कौन से रंग के कपड़े पहनकर मां की अराधना करने से व्यक्ति को विशेष फल की प्राप्ति होती है।

पहले दिन-
नवरात्रि के पहले दिन मां दुर्गा के प्रथम स्वरूप माता शैलपुत्री की पूजा होती है। इस दिन मां के भक्तों को पीले रंग के वस्त्र पहनने चाहिए। 

दूसरा दिन-
नवरात्रि के दूसरे दिन माता ब्रह्मचारिणी की पूजा की जाती है। इस दिन भक्तों को हरे रंगे के वस्त्र पहनने चाहिए। 

तीसरा दिन-
नवरात्रि के तीसरे दिन मां चंद्रघंटा की पूजा की जाती है। इस दिन भक्तों को भूरे रंग के वस्त्र पहनने चाहिए।

चौथा दिन-
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा की पूजा की जाती है। इस दिन भक्तों को नारंगी रंग के वस्त्र पहनने चाहिए। 

पांचवा दिन-
नवरात्रि के पांचवें दिन मां स्कंदमाता की पूजा की जाती है। इस दिन भक्तों को सफेद रंग के वस्त्र पहनने चाहिए। 

छठा दिन-

नवरात्रि के छठे दिन मां कात्यायनी की पूजा की जाती है। इस दिन भक्तों को लाल रंग के वस्त्र पहनने चाहिए।

सातवां दिन-
नवरात्रि के सातवें दिन मां कालरात्रि की पूजा की जाती है। इस दिन भक्तों को नीले रंग के वस्त्र पहनने चाहिए।

आठवां दिन-
नवरात्रि के आठवें दिन मां महागौरी की पूजा की जाती है। इस दिन भक्तों को गुलाबी रंग के वस्त्र पहनने चाहिए।

नौवें दिन-
नवरात्रि के अंतिम दिन मां सिद्धिदात्री की पूजा की जाती है। इस दिन भक्तों को जामुनी रंग के वस्त्र पहनने चाहिए। 

 

यह भी पढ़ें : इस नवरात्रि सेलिब्रेट करें आलू की गुडनेस, क्‍योंकि पोषक तत्‍वों में अब भी ये बहुत खास है

 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें