फोटो गैलरी

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

हिंदी न्यूज़ लाइफस्टाइलApril Fool के दिन दोस्तों को बना दें Fool और भेजें ये मजेदार अप्रैल फूल शायरियां

April Fool के दिन दोस्तों को बना दें Fool और भेजें ये मजेदार अप्रैल फूल शायरियां

April Fool Day: दोस्तों को फनी अंदाज में अप्रैल फूल की याद दिलाएं। उन्हें हैप्पी अप्रैल फूल बोलकर दिनभर हंसने और गुदगुदाने का मौका दें इसलिए भेजें ये बेहद फनी से मैसेज जिनके साथ करें अप्रैल फूल डे विश

April Fool के दिन दोस्तों को बना दें Fool और भेजें ये मजेदार अप्रैल फूल शायरियां
Aparajitaलाइव हिंदुस्तान,नई दिल्लीSat, 01 Apr 2023 06:31 AM
ऐप पर पढ़ें

1 अप्रैल को अप्रैल फूल मनाया जाता है। इस दिन हंसी-मजाक के साथ लोगों को बेवकूफ बनाने का चलन है। अगर आप दोस्तों को अप्रैल फूल बनते देखना चाहते हैं तो उन्हें ये मजेदार से फनी जोक्स वाले मैसेज भेजें। फिर देखें कैसे उनका अप्रैल फूल डे बिल्कुल यादगार बन जाएगा। पूरी दुनिया में इस दिन को सेलिब्रेट किया जाता है और हंसी-खुशी बांटी जाती है। तो आप भी अपने आसपास के लोगों के चेहरे पर खुशी देखना चाहते है तो बस फोन उठाएं और भेज दें ये फनी से जोक्स वाले मैसेज।

खुश तो बहुत होगे तुम, बात ही कुछ ऐसी है...
आज 1 अप्रैल जो है, दिल में गुदगुदी हो रही होगी,
और हो भी क्‍यों ना?... साल में एक ही तो दिन आता है,
जो सिर्फ तुम्हारे नाम होता है…
हैप्‍पी अप्रैल फूल डे.

 पागल हैं वो लोग जो 14 फरवरी को करते हैं प्यार का इजहार,
मेरी मानों तो 1 अप्रैल को करो अपने प्यार का इजहार,
मान गई तो कूल... वरना कह दो बहन जी 'अप्रैल फूल'
हैप्‍पी अप्रैल फूल डे

आप जैसा कोई मेरी जिंदगी में आए तो बात बन जाए.
आप जैसा क्यूट मेरी जिंदगी में आए तो बात बन जाए.
आप जैसा स्वीट मेरी जिंदगी में आए तो बात बन जाए.
आप जैसा बेवकूफ मेरी झूठी बातों पर यकीन करे तो “अप्रैल फूल” बन जाए...
हैप्पी अप्रैल फूल डे.

लड़कियों से दिल लगाना भूल है
लड़कियों के पीछे जाना फिजूल है
अगर किसी दिन लड़की ने कह दिया आई लव यू
तो समझ लेना उस दिन अप्रैल फूल है।

जब तुम आईने के पास जाते हो,
तो आईना कहता है..
Beautiful Beautiful
.
.
.
.
जब तुम आईने से दूर जाते हो,
तो आईना कहता है....
April Fool, April Fool

गुलाब का फूल बागों में खिल रहा है
चमेली का फूल, चमन में महक रहा है
कमल का फूल पानी में तैर रहा है
और अप्रैल का फूल
मेरा Message पढ़ रहा है
Happy April Fool Dea

पढ़े Lifestyle tips in Hindi लाइफस्टाइल न्यूज के अलावा लेटेस्ट travel tips, fashion trends और Health Tips