फोटो गैलरी

Hindi News लाइफस्टाइलआपके नितंबों का आकार बताता है आपकी सेहत का हाल, अगर ऐसे दिखने लगे हैं बम्स तो तुरंत दें ध्यान

आपके नितंबों का आकार बताता है आपकी सेहत का हाल, अगर ऐसे दिखने लगे हैं बम्स तो तुरंत दें ध्यान

बैठना, चलना, खड़े होना आपके डेली रुटीन में आपके बट आपको कितना सपोर्ट करते हैं। इनका सिकुड़ना या फैलते जाना आपकी सेहत में हो रहे बदलाव की ओर भी इशारा करता है। जिन्हें आपको समझना चाहिए।

आपके नितंबों का आकार बताता है आपकी सेहत का हाल, अगर ऐसे दिखने लगे हैं बम्स तो तुरंत दें ध्यान
Yogita YadavhealthshotsMon, 15 May 2023 05:09 PM
ऐप पर पढ़ें

आपके शरीर का आकार और पॉस्चर आपकी सेहत को दर्शाता है। आप किस तरह से खड़ी हैं, किस तरह से बैठ रही हैं, किस पॉस्चर में बैठती हैं, इन सभी से पता लगता है कि आपकी सेहत कैसी है। ठीक इसी प्रकार आपके नितंब यानी कि बटॉक्स भी आपकी सेहत का हाल बताते हैं। हर किसी के नितंब का आकार अलग-अलग होता है, जो बताता है कि आपकी सेहत की स्थिति क्या है और आपको किस चीज पर ध्यान देने की अधिक आवश्यकता है। कई बार आपका बटॉक्स गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं की ओर इशारा करता है। परंतु जानकारी के अभाव में हम इसे नजरअंदाज कर देते हैं। यदि आप इस विषय पर कुछ अधिक जानने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें - आपके नितंबों का आकार बताता है आपकी सेहत का हाल, अगर ऐसे दिखने लगे हैं बम्स तो तुरंत दें ध्यान

 

 

सेहत संबंधी अन्य जानकारियों के लिए लॉग इन करें - हेल्थ शॉट्स हिन्दी।