फोटो गैलरी

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

हिंदी न्यूज़ लाइफस्टाइलBread Rasmalai Recipe : ब्रेड से बनाएं स्वादिष्ट रसमलाई, एक बार जरूर ट्राई करें रेसिपी

Bread Rasmalai Recipe : ब्रेड से बनाएं स्वादिष्ट रसमलाई, एक बार जरूर ट्राई करें रेसिपी

नए साल पर अगर आप स्पेशल  रेसिपी की तलाश में हैं, तो आप ब्रेड रसमलाई ट्राई कर सकते हैं। आइए, जानते हैं आसान रेसिपी-  सामग्री :  ब्रेड - 8 पीस दूध- 2 गिलास कन्डेंस्ड...

Bread Rasmalai Recipe : ब्रेड से बनाएं स्वादिष्ट रसमलाई, एक बार जरूर ट्राई करें रेसिपी
Pratima Jaiswalलाइव हिन्दुस्तान टीम ,नई दिल्ली Sat, 02 Jan 2021 08:01 PM
ऐप पर पढ़ें

नए साल पर अगर आप स्पेशल  रेसिपी की तलाश में हैं, तो आप ब्रेड रसमलाई ट्राई कर सकते हैं। आइए, जानते हैं आसान रेसिपी- 

सामग्री : 
ब्रेड - 8 पीस
दूध- 2 गिलास
कन्डेंस्ड मिल्क 
चीनी
देशी घी तलने के लिए
काजू ,बादाम ,पिस्तां ,चिरौंजी ,केसर, इलायची 
 

विधि :
सबसे पहले दूध को उबाल लें। जब यह उबल जाए तो उसमें थोडी सी केसर डालकर ढक दें। 2-3 मिनट में केसर अपना रंग दूध में छोड़ देगी। दूध में केसर का रंग आ जाने के बाद उसे दोबारा आंच पर चढ़ा दें। इसमें काजू, बादाम, पिस्ता, चिरौंजी डालें और धीमी आंच पर पकाएं। अब उसमें कन्डेंस्ड मिल्क और चीनी मिलाकर पकाएं। 
फिर ब्रेड स्लाडइस लेकर उसे कटोरी या किसी गोल ढक्क,न से गोल-गोल काट लें। जब सभी ब्रेड गोल आकार में कट जाए तब एक कढ़ाई में देशी घी गर्म करें। अब उसमें ब्रेड के गोल कटे हुए टुकड़ों को गुलाबी होते तक तलें। अब तैयार किए हुए दूध में तले हुए ब्रेड के टुकडों का डालें और ठंडा होने पर सर्व करें।

यह भी पढ़ें - सर्दियों में डायबिटीज के साथ भी रह सकती हैं स्‍वस्‍थ, बस इन 5 फूड्स का करें सीमित मात्रा में सेवन

 

 

पढ़े Lifestyle tips in Hindi लाइफस्टाइल न्यूज के अलावा लेटेस्ट travel tips, fashion trends और Health Tips