फोटो गैलरी

Hindi News लाइफस्टाइलस्वस्थ रहने के लिए बहुत जरूरी हैं ये विटामिन सी से भरपूर खाद्य पदार्थ

स्वस्थ रहने के लिए बहुत जरूरी हैं ये विटामिन सी से भरपूर खाद्य पदार्थ

शरीर को स्वस्थ रखने के लिए विटामिन सी बहुत जरूरी है। ये आपके शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को भी बढ़ाता है और मौसम में बदलाव या हानिकारक बैक्टीरिया और वायरस आपको बीमार नहीं कर पाते। विटामिन सी...

स्वस्थ रहने के लिए बहुत जरूरी हैं ये विटामिन सी से भरपूर खाद्य पदार्थ
नई दिल्ली, एजेंसीFri, 17 Aug 2018 07:38 AM
ऐप पर पढ़ें

शरीर को स्वस्थ रखने के लिए विटामिन सी बहुत जरूरी है। ये आपके शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को भी बढ़ाता है और मौसम में बदलाव या हानिकारक बैक्टीरिया और वायरस आपको बीमार नहीं कर पाते। विटामिन सी एंटी-ऑक्सीडेंट का कार्य करता है और कोशिकाओं को क्षतिग्रस्त होने से बचाता है। जो कि स्वस्थ रहने के लिए बहुत जरूरी है। तो आइए विटामिन सी से भरपूर खाद्य पदार्थों के बारे में जानते हैं, जो कि आपके शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाकर स्वस्थ रहने में मदद करते हैं।

नींबू- नींबू में बायो-फ्लेवोनोइड तत्व बहुतायत में होता है, जो कैंसर पैदा करने वाले कणों को खत्म करता है। साथ ही ये आपकी प्रतिदिन की जरूरत का विटामिन सी प्रदान करता है।

कैसे सेवन करें: रोजाना एक गिलास ठंडे या गर्म पानी में एक नींबू का रस डालकर पीएं।

सेब- सेब में काफी मात्रा में फाइबर मौजूद होता है, जो पेट को ज्यादा देर तक भरा रखता है। एक ब्रिटिश रिसर्च के मुताबिक इसमें मौजूद खेललिन फ्लेवोनोइड अस्थमा के लक्षण को खत्म करता है।

कैसे सेवन करें: एक सेब को अच्छी तरह धोकर काट लीजिए और रोजाना पीनट या आल्मंड बटर के साथ सेवन करें।

चिकन सूप- चिकन सूप ठंड और जुखाम का एक रामबाण इलाज है, क्योंकि ये नाक के बलगम को पतला कर बाहर निकालने में मदद करता है। सामान्यतः सूप शरीर को हाइड्रेट करने का भी काम करता है और इसमें प्रोटीन की मात्रा भी पाई जाती है। जिससे शरीर मजबूत बनता है।

कैसे सेवन करें: चिकन का सूप खुद बनाएं और उसमें गाजर, प्याज और ताजा जड़ी बूटी जैसे पोषक तत्व युक्त खाद्य पदार्थ उबाल कर मिलाएं। फिर इसका सेवन करें।

लहसुन- लहसुन के कई स्वास्थ्यवर्धक लाभ होते हैं। इसमें मौजूद सल्फर के तत्व संक्रमण बढ़ाने वाले एंजाइम को खत्म करते हैं। कई शोध में ये बताया गया है कि लहसुन खाने से पेट, कोलन और एसोफैगस कैंसर का खतरा कम होता है।

कैसे सेवन करें: अपने सब्जियों और आहार में लहसुन शामिल करें।

अदरक- अदरक में प्रचुर मात्रा में एंटी-ऑक्सीडेंट और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं। 60 शोधों के एक अध्ययन में इसे मोटापे, हृदय रोग और मधुमेह से बचाव के लिए फायदेमंद पाया गया है।

कैसे सेवन करें: चाय या खाने में मिलाकर इसका सेवन करें।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें