फोटो गैलरी

Hindi News लाइफस्टाइलMyths About Eating Fruits: गलत समय पर खाए गए फल बढ़ा न दें आपका मोटापा, जानें फल खाने का क्या है सही समय

Myths About Eating Fruits: गलत समय पर खाए गए फल बढ़ा न दें आपका मोटापा, जानें फल खाने का क्या है सही समय

Best Time And Way To Eat Fruits: अगर आप भी लंच या डिनर के साथ परोसी जाने वाली सलाद की प्लेट में सब्जियों के साथ फलों को भी शामिल करती हैं तो दोबारा ऐसी गलती करने से पहले एक बार और जरूर सोच लें।...

Myths About Eating Fruits: गलत समय पर खाए गए फल बढ़ा न दें आपका मोटापा, जानें फल खाने का क्या है सही समय
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीSun, 21 Feb 2021 08:09 AM
ऐप पर पढ़ें

Best Time And Way To Eat Fruits: अगर आप भी लंच या डिनर के साथ परोसी जाने वाली सलाद की प्लेट में सब्जियों के साथ फलों को भी शामिल करती हैं तो दोबारा ऐसी गलती करने से पहले एक बार और जरूर सोच लें। जी हां क्या आप जानते हैं भोजन करने के साथ या फिर तुरंत बाद फलों का सेवन करने से बचना चाहिए? तो फिर अच्छी सेहत के लिए आखिर क्या होना चाहिए फलों का सेवन करने का सही समय, यह सवाल आपके मन में आना लाजमी है। आइए जानते हैं क्या है इसका सही जवाब और क्यों नहीं करना चाहिए भोजन के साथ फलों का सेवन। 

क्यों नहीं करना चाहिए भोजन के साथ फलों का सेवन-
दरअसल, भोजन के साथ फलों का सेवन करने से हमारे शरीर को सिर्फ एक्स्ट्रा कैलोरी ही प्राप्त होती है। ऐसा इसलिए क्योंकि भारी भोजन के साथ फलों का सेवन करने उसमें मौजूद विटामिन्स, मिनरल्स और एंटीऑक्सिडेंट्स भोजन में मौजूद कार्ब्स और फैट के साथ अच्छे से डाइजेस्ट नही हो पाते हैं, जबकि फलों में मौजूद कैलोरीज शरीर में फैट बनकर जमा होने लगती है। ऐसा करने से आपको फलों में मौजूद पोषक तत्व नहीं मिलते बल्कि शरीर को सिर्फ एक्स्ट्रा कैलोरी ही मिलती है। इसका सीधा मतलब यह है कि ऐसा करने से आप अनजाने में मोटापे को न्योता दे रहे होते हैं।   

फल खाने का सही समय-
एक्सपर्ट्स की मानें तो फल खाने का सबसे सही समय और तरीका है कि उन्हें स्नैक के रूप में खाया जाए। इसके लिए आप ब्रेकफास्ट के बाद या शाम को स्नैक टाइम का चुनाव कर सकती है। ध्यान रखें कि जब कभी आप फलों का सेवन करें तो उनके साथ ढेर सारी बाकी अन्य चीजों का सेवन करने की गलती न करें। इतना ही नहीं फलों का सेवन करने के बाद भी कुछ घंटों तक कुछ भी हैवी न खाएं। 

यह भी पढ़ें - कुल्‍थी की दाल हो सकती है आपके लिए पोषण की पावर डोज, यहां जानिए इसके स्‍वास्‍थ्‍य लाभ

 

 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें