Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़best motivational good morning wishes in hindi to wish your loved ones

Good Morning Wishes: 'जिंदगी को रोज एक नया ख्वाब देता हूं'...अपनों को भेजें ये बेहतरीन गुड मॉर्निंग विशेज, दिन बन जाएगा खास

Good Morning Wishes: आपके दिन की शुरुआत अच्छी हो और आपका सारा दिन खुशनुमा गुज़रे। इस विश के साथ हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ खूबसूरत गुड मॉर्निंग मैसेज। ये मैसेज न सिर्फ आपके बल्कि आपके अपनों का भी दि

Manju Mamgain लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीMon, 13 Feb 2023 01:24 AM
हमें फॉलो करें

Good Morning Messages: आपके दिन की शुरुआत अच्छी हो और आपका सारा दिन खुशनुमा गुज़रे। इस विश के साथ हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ खूबसूरत गुड मॉर्निंग मैसेज। ये मैसेज न सिर्फ आपके बल्कि आपके अपनों का भी दिन खास बना देंगे।

गुड मॉर्निंग हिंदी मैसेज (Good Morning Messages in Hindi)

-कल का दिन किसने देखा है,
इसलिए आज का दिन भी खोयें क्यों?
जिन घड़ियों में हंस सकते हैं,
उन घड़ियों में रोयें क्यों?
Good morning

-तूफान भी आना जरूरी है जिदंगी में, 
तब जाकर पता चलता है कौन हाथ छुड़ाकर भागता है
और कौन हाथ पकड़कर। 

-समय वो है जिसे हम सबसे ज्यादा चाहते हैं
लेकिन जिसका उपयोग हम सबसे गलत तरीके से करते हैं। 

-पैरों की एड़ियां ऊंची करने से कद नहीं बढ़ता 
शीश झुकाने से कद बढ़ता है
गुड मॉर्निंग

-जिंदगी को रोज एक नया ख्वाब देता हूं
मंजिल को अपनी नई आवाज देता हूं।
गुड मॉर्निंग

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें