फोटो गैलरी

Hindi News लाइफस्टाइलधूप से काले हुए पैरों से टैनिंग हटाने के लिए अपनाएं ये असरदार होममेड पेडिक्योर स्क्रब्स

धूप से काले हुए पैरों से टैनिंग हटाने के लिए अपनाएं ये असरदार होममेड पेडिक्योर स्क्रब्स

Homemade Pedicure Scrubs To Remove A Tan: पैरों को नजरअंदाज करने की वजह से पैरों की त्वचा रूखी और बेजान दिखाई देने के साथ टैन होकर काली नजर आने लगती है। ऐसे में पैरों की त्वचा को भी चेहरे की तरह हाइड्

धूप से काले हुए पैरों से टैनिंग हटाने के लिए अपनाएं ये असरदार होममेड पेडिक्योर स्क्रब्स
Manju Mamgainलाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीTue, 01 Nov 2022 03:50 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

Homemade Pedicure Scurbs To Remove A Tan: अक्सर धूप और धूल मिट्टी के असर से चेहरे को बचाने के लिए महिलाएं समय-समय पर फेशियल करवाती हैं। लेकिन ऐसा करते समय वो अपने पैरों को कई बार नजरअंदाज कर देती हैं। नतीजतन, पैरों की त्वचा रूखी और बेजान दिखाई देने के साथ टैन होकर काली नजर आने लगती है। ऐसे में पैरों की त्वचा को भी चेहरे की तरह हाइड्रेटेड, ग्लोइंग और मॉयस्चराइज रखने के लिए अप्लाई करें ये खास पेडिक्योर स्क्रब्स। आप इन पेडिक्योर स्क्रब्सको घर पर भी बड़ी आसानी से बना सकती हैं। आइए जानते हैं कैसे। 

पहला स्क्रब- 
इस फुट स्क्रब को बनाने के लिए सबसे पहले आपको चाहिए, 1 कप शहद, 1/2 कप एप्सम सॉल्ट, 1 कप ब्रीयूड कॉफी, 2-3 बूंदें एसेंशियल ऑयल। अब एक बॉउल में सभी सामग्री डालकर एक साथ मिलाएं। टब में गर्म पानी लें और बॉउल की सामग्री डालकर अच्छी तरह मिलाएं। इस पानी में अपने पैरों करीब 10 मिनट तक डुबोए रखें। अब पैरों को प्यूबिक स्टोन से हलके हाथों से रगड़ें। नाखूनों को साफ करें। साफ पानी से पैर धोकर हल्के हाथों से टॉवल से पोछें। अब पैरों पर मॉयस्चराइजर लगाकर पैरों में आए फर्क को नोटिस करके खुश हो जाइए। 

दूसरा स्क्रब-
पैरों से टैनिंग हटाने के लिए आपको 3 नींबू का रस, 1/2 कप दूध और 3 टेबलस्पून ऑलिव ऑयल की जरूरत है। अब इस स्क्रब को बनाने के लिए एक बर्तन में सभी चीजों को एक साथ मिलाकर टब में गर्म पानी डालें  सामग्री भी डाल दें। पैरों को इस पानी में कुछ देर के लिए डुबोकर रखें। अपने पैरों को फोम स्पॉन्ज से रगड़ते हुए साफ करें। पानी से साफ पानी से धोकर फुट क्रीम अप्लाई करें।

यह भी पढ़े - Vegan Day : बालों के लिए अंडे से भी ज्यादा फायदेमंद हैं ये 5 वीगन फूड, बेहतर लाभ के लिए जानिए इस्तेमाल का तरीका

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े