फोटो गैलरी

Hindi News लाइफस्टाइलगर्मियों के मौसम में स्किन के लिए बेस्ट रहेंगे ये फेस टोनर, पूरी तरह से साफ होंगे पोर्स

गर्मियों के मौसम में स्किन के लिए बेस्ट रहेंगे ये फेस टोनर, पूरी तरह से साफ होंगे पोर्स

Best Face Toner For Skin: स्किन केयर रूटीन में फेस टोनर जरूरी है। ये चेहरे को डीप क्लीन करने में मदद करता है, साथ ही स्किन पोर्स को पूरी तरह से साफ करता है। जानिए कौन-सा टोनर है बेस्ट

गर्मियों के मौसम में स्किन के लिए बेस्ट रहेंगे ये फेस टोनर, पूरी तरह से साफ होंगे पोर्स
Avantika Jainलाइव हिंदुस्तान,नई दिल्लीWed, 24 May 2023 05:48 PM
ऐप पर पढ़ें

स्किन का ख्याल रखने के लिए सही स्किन केयर रूटीन को फॉलो करना जरूरी है। स्किन केयर के लिए फेस वॉश के अलावा टोनर और सीरम भी जरूरी होता है। साफ निखरी स्किन के लिए इन तीनों चीजों को लगाना जरूरी है। कुछ लोग इस कंफ्यूजन में रहते हैं कि आखिर किस फेस टोनर का इस्तेमाल किया जाए। ऐसे में आपकी कंफ्यूजन दूर करने के लिए हम आपको बता रहे हैं बेस्ट फेस टोनर-

ग्रीन टी 

ग्रीन टी की पत्तियां एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होती हैं और जब इसे आपके चेहरे पर स्प्रे किया जाता है, तो यह स्किम में नमी को लॉक करती हैं। इसके अलावा ये एक्सट्रा तेल को हटाने में मदद करती है। इसे बनाने के लिए बॉयलर में 2 टी बैग रखें। एक कप पानी डालें और मध्यम आंच पर उबालें। कुछ देर उबालने के बाद आंच बंद करें और इसे ठंडा होने दें। इस चाय को एक बोतल में डालें और फिर चेहरे को साफ करने के बाद, इस टोनर को लगाएं। 

ग्लिसरीन 

ग्लिसरीन त्वचा को पूरी तरह से मॉइस्चराइज करता है और इसे नम, कोमल और मुलायम बनाता है। इसे अप्लाई करने के लिए 1 कप पानी लें, उसमें 1 बड़ा चम्मच ग्लिसरीन और 2-3 बूंद नींबू का रस मिलाएं। अच्छी तरह से मिलाएं और मिश्रण को एक बोतल में डालें। अच्छी तरह से मिक्स करने के बाद इस्तेमाल करें।

खीरा

खीरे का पानी आपकी त्वचा के लिए बेहद हाइड्रेटिंग होता है। स्किन से चमक वापस लाने और त्वचा को यूवी किरणों से बचाने के लिए खीरा फायदेमंद है। इसे यूज करने के लिए खीरे को बारीक टुकड़ों में काट लें। फिर इस मिक्सर में ब्लेंड करें और इसमें 1 कप पानी और एक चम्मच एलो जेल डालें। मिश्रण को एक बोतल में डालें और यूज करें। इस टोनर को फ्रिज में रखें।

चावल का पानी

चावल का पानी सुस्त, थकी हुई त्वचा के लिए बहुत अच्छा है। यह आपकी रंगत को निखारने में भी मदद करता है। इसे बनाने के लिए एक बाउल में 1 कप चावल पानी के साथ डालें। इसे अच्छी तरह से मिलाएं, तब तक न रोकें जब तक पानी में झाग न बन जाए। फिर पानी को छान लें और इसे एक बोतल में डाल दें। 

गलत तरीके से टोनर का इस्तेमाल करने से नहीं मिलेगा फायदा, इन बेसिक बातों का रखें ख्याल

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े