Hill Stations in South India: गर्मी से बचने के लिए शिमला-मनाली नहीं, साउथ के इन हिल स्टेशन की करें सैर
गर्मियों के मौसम में अगर आप धूप से बचने के लिए किसी ठंडी जगह पर घूमने जाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपको इस बार साउथ के हिल स्टेशन को एक्सप्लोर करना चाहिए। देखिए कुछ बेस्ट जगह

इस खबर को सुनें
Best Hill Station: हिल स्टेशन जाने की बात आती है तो अक्सर लोग नॉर्थ की जगहों पर जाना पसंद करते हैं। क्योंकि ये जगह पर्यटकों के बीच में काफी फेमस हैं। जबकि भारत के दक्षिणी भाग में कई हिल स्टेश शामिल हैं। जहां पर आप बेहतरीन समय बिता सकते हैं। हरी-भरी पहाड़ियां और खूबसूरत नजारे इन स्थलों को उन लोगों के लिए बेहद आकर्षक बनाते हैं जो नैचर से प्यार करते हैं और शहरी भीड़ से दूर एकांत में समय बिताना चाहते हैं। यहां हम साउथ के कुछ बेहतरीन हिल स्टेशन के बारे में बता रहे हैं।
साउथ के हिल स्टेशन (South Hill Station)
1) कोडइकनाल
तमिलनाडु का कोडाइकनाल खूब फेमस हिल स्टेशनों में से एक है। यह दक्षिण भारत के सबसे ठंडे हिल स्टेशनों में से एक है और झरनों, हरी घाटियों, शांत झीलों और तेज ग्रेनाइट चट्टानों से भरा हुआ है। यह हनीमून मनाने वालों के लिए जानी-मानी जगहों में से एक है। कोडइझील, पिलर रॉक्स, कोकर्स वॉक, बेयर शोला फॉल्स, डेविल्स किचन, थलाईयार फॉल्स और डॉल्फिन नोज जैसे कुछ बेहतरीन जगह हैं।
2) वगामों
हरी-भरी पहाड़ियां, घाटियां और नाले कई लोगों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं। यह भीड़ से बचने के लिए एक बेहतरीन जगह है। जब आप यहां हों, तो घाटियों और झरनों के खूबसूरत नजारों का मजा जरूर लें। यहां पर कुरीसुमाला आश्रम, इंडो-स्विस प्रोजेक्ट डेयरी फार्म, वागामन मीडोज, पाइन फॉरेस्ट, मूप्पनपारा और मुरुगन हिल जैसी जगहों को जरूर देखें।
3) यरकौड
यरकौड का छोटा लेकिन आकर्षक हिल स्टेशन पूर्वी घाट में शेवरॉय पहाड़ियों में बसा है। यह इन दिनों एक फेमस पर्यटन स्थल बन गया है, कॉफी और मसाले के बागानों, शांत यरकौड झील का लुत्फ जरूर उठाएं।
4) मुन्नार
केरल के इडुक्की जिले में स्थित यह दक्षिण भारत के सबसे ऊंचे हिल स्टेशनों में से एक है। मुन्नार में पैदल यात्रियों के लिए आकर्षण होने के अलावा, लक्कम झरने और एराविकुलम राष्ट्रीय उद्यान भी हैं। यहां घूमने के सबसे अच्छे समय की बात करें तो वह सितंबर से जून तक का है।
यह भी पढ़ें: Mussoorie In Summer: गर्मियों की छुट्टियों में मसूरी है बेहतरीन डेस्टिनेशन, घूमने जाने से पहले जानिए ये बातें