फोटो गैलरी

Hindi News लाइफस्टाइलस्नैक में कुछ टेस्टी और हेल्दी खाने का करें मन तो ट्राई करें खोया पनीर सीख कबाब, नोट कर लें Recipe

स्नैक में कुछ टेस्टी और हेल्दी खाने का करें मन तो ट्राई करें खोया पनीर सीख कबाब, नोट कर लें Recipe

Evening Snacks Recipe: खोया पनीर सीख कबाब एक परफेक्ट स्नैक रेसिपी है। जिसे आप शाम के नाश्ते या किसी भी पार्टी में स्टार्टर के तौर पर बनाकर तारीफ बटोर सकते हैं। तो देर किस बात की आइए जानते हैं कैसे...

स्नैक में कुछ टेस्टी और हेल्दी खाने का करें मन तो ट्राई करें खोया पनीर सीख कबाब, नोट कर लें Recipe
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीThu, 22 Oct 2020 11:17 AM
ऐप पर पढ़ें

Evening Snacks Recipe: खोया पनीर सीख कबाब एक परफेक्ट स्नैक रेसिपी है। जिसे आप शाम के नाश्ते या किसी भी पार्टी में स्टार्टर के तौर पर बनाकर तारीफ बटोर सकते हैं। तो देर किस बात की आइए जानते हैं कैसे बनाए जाते हैं ये टेस्टी खोया पनीर सीख कबाब। 

खोया पनीर सीख कबाब बनाने के लिए सामग्री-
-100 ग्राम खोया
-100 ग्राम पनीर
-50 ग्राम उबले हुए आलू 
-2 ग्राम गरम मसाला
-10 ग्राम लाल शिमला मिर्च
-10 ग्राम हरी शिमला मिर्च
-स्वादानुसार नमक
-5 ग्राम सफेद मिर्च
-5 ग्राम हरी मिर्च कटी हुई
-5 ग्राम अदरक कटी हुई

खोया पनीर सीख कबाब बनाने का तरीका-
खोया पनीर सीख कबाब बनाने के लिए सबसे पहले कददूकस किए हुए पनीर, खोया उबले हुए आलू और सभी मसालें एक साथ डालकर मिक्स कर लें। लाल और हरी शिमला मिर्च को टुकड़ों में काटकर इसी मिश्रण में मिक्स करके 10 मिनट के लिए एक तरफ रख दें। अब इस मिश्रण का एक भाग निकालकर इसके बॉल्स बनाकर अलग रख दें। इन बॉल्स को लम्बाई में आकार दें और स्क्यूर में लगाएं। इसी तरह बाकी बचे मिश्रण से भी सीख तैयार करके स्क्यूर में लगा लें। अब इसमें हरी शिमला मिर्च की कोटिंग लगाए और आखिर में लाल शिमला मिर्च की कोटिंग लगाएं।इन सीख कबाब को तंदूर में ब्राउन होने तक पकाएं। अब आप इन कबाब को गर्मागर्म पुदीने की चटनी के साथ सर्व करें।

यह भी पढ़ें - कहीं आपकी हाई प्रोटीन डाइट तो नहीं वजन बढ़ने का कारण, जानिए महिलाओं के लिए कितना प्रोटीन है पर्याप्‍त

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें