फोटो गैलरी

Hindi News लाइफस्टाइलViral jokes: जब कंजूस पप्पू की बात पर डॉक्टर को आया गुस्सा, पढ़ें मजेदार जोक्स

Viral jokes: जब कंजूस पप्पू की बात पर डॉक्टर को आया गुस्सा, पढ़ें मजेदार जोक्स

Viral Jokes: हसंने से चेहरे की मांसपेशियों की एक्सरसाइज होती है जिसकी वजह से इंसान के चेहरे की स्कीन टाइट रहती है और झुर्रियां नहीं पड़ती हैं। अगर आप भी जवां दिखना चाहते हैं और स्वस्थ रहना चाहते हैं,

Viral jokes: जब कंजूस पप्पू की बात पर डॉक्टर को आया गुस्सा, पढ़ें मजेदार जोक्स
Manju Mamgainलाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीWed, 27 Sep 2023 04:25 PM
ऐप पर पढ़ें

Viral Jokes: हसंने से चेहरे की मांसपेशियों की एक्सरसाइज होती है जिसकी वजह से इंसान के चेहरे की स्कीन टाइट बनी रहती है और जल्दी झुर्रियां नहीं पड़ती हैं। अगर आप भी लंबे समय तक जवां और स्वस्थ बने रहना चाहते हैं, तो रोजाना कुछ देर दिल खोलकर हंसिए। आपकी इस कोशिश में आपकी मदद करने के लिए हम रोजाना लेकर आते हैं सोशल मीडिया पर वायरल कुछ चटपटे चुटकुले। जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे। 

-पप्पू- डॉक्टर साहब, प्लास्टिक सर्जरी में
कितना खर्च आएगा?
डॉक्टर- 50 हजार
पप्पू- अगर प्लास्टिक हम दे दें तो ?
डॉक्टर (गुस्से से)- खुद ही पिघला के चिपका
भी लेना!

-पप्पू (गप्पू से)- जन्म के बाद इंसान की आंखें कब खुलती है
गप्पू- यार जैसे गाय की तुरंत
बकरी की 2 घंटे बाद
बिल्ली की 6 दिन बाद
वैसे ही इंसान की आंख भी तुरंत खुल जाती है।
पप्पू- लगता तो नहीं
गप्पू- मतलब तो तुम ही बता दो फिर कब खुलती है?
पप्पू- इंसान की आंखें शादी के बाद खुलती है।

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े