Viral Jokes: जब पप्पू ने पत्नी का शक दूर करने के लिए किया ऐसा काम, पढ़ें मजेदार जोक्स
Viral Jokes: आपकी सेहत को दुरूस्त बनाए रखने के लिए रोजाना की तरह आज भी आपके लिए लेकर आएं हैं पप्पू और उससे जुड़े सोशल मीडिया पर वायरल कुछ चटपटे चुटकुले। जिन्हें पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी रोक नहीं पाएं

Viral Jokes: हेल्थ एक्सपर्ट्स भी स्वस्थ बने रहने के लिए व्यक्ति को हंसने की सलाह देते हैं। दिल खोलकर हंसने से शरीर का ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होने के साथ दिल भी हेल्दी बना रहता है और दिमाग स्ट्रेस और तनाव से दूर रहता है। ऐसे में आपकी सेहत को दुरूस्त बनाए रखने के लिए रोजाना की तरह आज भी आपके लिए लेकर आएं हैं पप्पू और उससे जुड़े सोशल मीडिया पर वायरल कुछ चटपटे चुटकुले। जिन्हें पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी रोक नहीं पाएंगे।
-शक्की पत्नी का शक दूर करने के लिए,
पप्पू ने दाढ़ी रख ली, पूजा, पाठ करने लगा
और गीता, रामायण भी पढ़ने लगा
गरीबों की मदद करने लगा
सारे गलत काम छोड़ दें
और प्रभु की
भक्ति में लग गया
अब पत्नी फोन पर, अपने पति के बारे
में सहेली को बता रही थी- साहबजादे
अब स्वर्ग की अप्सराओं के चक्कर में
लगे हैं।
-पप्पू गोलू से- मुझे आज तक वो खजूर नहीं मिला
जिस में आसमान से गिरे हुए लोग
अटके हों
