Viral Jokes: जब चिंटू ने किया घर आए मेहमानों का स्वागत, पढ़ें मजेदार जोक्स
Viral Jokes: रोजाना कुछ देर मुस्कुराने और खुश रहने से व्यक्ति का मानसिक तनाव दूर होने के साथ मूड भी फ्रेश बना रहता है। यही वजह है कि आपको खुश रखने के लिए हम रोजाना लेकर आते हैं कुछ वायरल चुटकुले।

Viral Jokes: बिजी और स्ट्रेसफुल लाइफस्टाइल के होते हुए भी अगर आप अपने आसपास का माहौल खुशनुमा और सकारात्मक बनाए रखना चाहते हैं तो दिल खोलकर मुस्कुराइए। रोजाना कुछ देर मुस्कुराने और खुश रहने से व्यक्ति का मानसिक तनाव दूर होने के साथ मूड भी फ्रेश बना रहता है। यही वजह है कि आपको खुश रखने के लिए हम रोजाना हमके लिए लेकर आते हैं सोशल मीडिया पर वायरल कुछ मजेदार चटपटे चुटकुले। जिन्हें पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी रोक नहीं पाएंगे।
-लड़का लड़की से- मैं आपसे दोस्ती करना चाहता हूं।
लड़की- तो हमारी दुश्मनी ही कब हुई थी भईया?
लड़के ने साध ली चुप्पी!
-चिंटू के घर मेहमान आए...
चिंटू ने पूछा- आप चाय लेंगे या ठंडा?
मेहमान-'दोनों ले आओ'
चिंटू ने चाय में बर्फ डालकर दे दी
चिंटू की होशियारी देखकर मेहमान नौ दो ग्यारह हो गए।
