फोटो गैलरी

Hindi News लाइफस्टाइलWatermelon Peels for Skin: ग्लोइंग त्वचा के लिए लाभकारी हैं तरबूज के छिलके, कूड़े में डालने से पहले जान लें फायदे

Watermelon Peels for Skin: ग्लोइंग त्वचा के लिए लाभकारी हैं तरबूज के छिलके, कूड़े में डालने से पहले जान लें फायदे

गर्मियां आते ही कई तरह की स्किन प्रॉब्लम्स होने लगती हैं। ऐसे में तरबूज आपकी सहायता कर सकता है। सेहत के साथ-साथ तरबूज त्वचा के लिए भी बेहद फायदेमंद होता है। जानें स्किन के लिए इसके फायदे -

Watermelon Peels for Skin: ग्लोइंग त्वचा के लिए लाभकारी हैं तरबूज के छिलके, कूड़े में डालने से पहले जान लें फायदे
टीम लाइव हिंदुस्तान,नई दिल्लीWed, 18 May 2022 03:26 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

गर्मियों में मौसमी फलों की खूब धूम रहती है। आम से लेकर लीची और खरबूजे से लेकर तरबूज तक, ऐसे कई फल आते हैं जो शरीर में पानी की कमी नहीं होने देते हैं। सेहत के साथ-साथ गर्मियों में त्वचा की खास देखभाल करना भी बहुत जरूरी होता है। गर्मियां आते ही कई तरह की स्किन प्रॉब्लम्स होने लगती हैं। ऐसे में तरबूज आपकी सहायता कर सकता है। सेहत के साथ-साथ तरबूज त्वचा के लिए भी बेहद फायदेमंद होता है। जानें कैसे...

ज्यादातर लोग तरबूज खाने के बाद उसके छिलके कूड़े में डाल देते हैं लेकिन यह गर्मियों में त्वचा का खोया हुआ निखार लाने में बहुत मददगार साबित हो सकते हैं। तरबूज के छिलके की हरी स्किन को निकालकर बचे हुए सफेद भाग को आप ब्लेंड करके प्यूरी बनाकर उसे आइस ट्रे में डालकर बर्फ जमा सकते हैं और अपनी चेहरे पर लगा सकते हैं। तरबूज के छिलकों में कई तरह के गुण होते हैं, जो स्किन को हाइड्रेट कर उसे बेदाग और जवां बनाते हैं। तरबूज के छिलकों से स्किन को कई तरह के फायदे हो सकते हैं

1. झुर्रियों के लिए - तरबूज के छिलकों में भरपूर मात्रा में लाइकोपीन, फ्लेवोनोइड और एंटीऑक्सीडेंट्स पाए जाते हैं जो स्किन को हाइड्रेट करने के साथ-साथ रिंकल्स और फाइन लाइंस से भी छुटकारा दिला सकते हैं। तरबूज के छिलकों को नियमित रूप से चेहरे पर मसाज करने से त्वचा में निखार और कसाव आता है, जिससे त्वचा जवां-जवां नजर आती है

2. एक्ने से राहत - गर्मियों में कई लोगों को एक्ने की समस्या होती है, उनके लिए तरबूज के छिलके काफी फायदेमंद हो सकते हैं। तरबूज के छिलकों को चेहरे पर लगाने से स्किन पर जमी गंदगी दूर होती है जिससे स्किन के पोर्स खुलते हैं। इससे त्वचा की सफाई हो जाती है और खुलकर सांस ले पाती है।

3. दाग-धब्बों से छुटकारा - पिंपल्स चले जाने के बाद अक्सर उनके निशान रह जाते हैं जो कई बार शर्मिंदगी का कारण बन जाते हैं। चेहरे पर मौजूद दाग-धब्बों से राहत पाने के लिए तरबूज के छिलके बेहद फायदेमंद होते हैं। तरबूज के छिलके स्किन को डैमेज होने से बचाते हैं और दाग-धब्बों से भी राहत मिलती है।

4. ऑयली स्किन वालों के लिए - ऑयली स्किन टाइप वाले लोग काफी परेशान रहते हैं। ऐसे में तरबूज के छिलके उनके लिए काम आ सकते हैं। तरबूज के छिलके त्वचा पर एक्स्ट्रा ऑयल इकट्ठा नहीं होने देते और स्किन को कील-मुंहासों और बैक्टीरिया से सुरक्षित रखते हैं। 

5. नैचुरल टोनर - तरबूज के छिलके नेचुरल टोनर की तरह काम करते हैं। चेहरे पर इन्हें लगाने से त्वचा की नैचुरल चमक बरकरार रहती है और साथ ही ग्लोइंग भी लगती है।

यह भी पढ़ें : Skin Care Tips: गर्मियों में होने वाली स्किन प्रॉब्लम्स का समाधान है पानी, हमेशा खिली-खिली रहेगी त्वचा

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें