Good Morning Wishes: 'तूफान भी आना जरूरी है जिदंगी में'...कठिनाइयों से लड़ने का हौसला देंगे ये खूबसूरत गुड मॉर्निंग मैसेज
Good Morning Messages: आपके दिन की शुरुआत अच्छी हो और आपका सारा दिन खुशनुमा गुज़रे। इस विश के साथ हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ खूबसूरत गुड मॉर्निंग मैसेज। ये मैसेज न सिर्फ आपके बल्कि आपके अपनों का भी दि
Good Morning Messages: आपके दिन की शुरुआत अच्छी हो और आपका सारा दिन खुशनुमा गुज़रे। इस विश के साथ हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ खूबसूरत गुड मॉर्निंग मैसेज। ये मैसेज न सिर्फ आपके बल्कि आपके अपनों का भी दिन खास बना देंगे।
गुड मॉर्निंग हिंदी मैसेज (Good Morning Messages in Hindi)
-आंखों में नींद बहुत है लेकिन सोना नहीं है
क्योंकि यही समय है कुछ करने का इसे खाना नहीं है।
-जो प्राप्त है वही प्रर्याप्त है, इन दो शब्दों में सुख बेहिसाब है।
-तूफान भी आना जरूरी है जिदंगी में,
तब जाकर पता चलता है कौन हाथ छुड़ाकर भागता है
और कौन हाथ पकड़कर।
-मंजिलों से गुमराह भी कर देते है कुछ लोग
हर किसी से रास्ता पूछना अच्छा नहीं होता।
-वक्त सबको मिलता है जिंदगी बदलने के लिए
लेकिन जिंदगी दोबारा नहीं मिलती वक्त बदलने के लिए।
वक्त के साथ खुद को बदलना ही जिंदगी है।
-समय वो है जिसे हम सबसे ज्यादा चाहते हैं
लेकिन जिसका उपयोग हम सबसे गलत तरीके से करते हैं।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।