फोटो गैलरी

Hindi News लाइफस्टाइलGood Morning Messages: 'जिंदगी में कामयाब वही है'...इन खूबसूरत मैसेज के साथ अपनों को विश करें गुड मॉर्निंग

Good Morning Messages: 'जिंदगी में कामयाब वही है'...इन खूबसूरत मैसेज के साथ अपनों को विश करें गुड मॉर्निंग

Good Morning Messages: हर सुबह अपने साथ एक नई उम्मीद और एक नया अवसर लेकर आती है। ऐसे में अगर आप भी उन लोगों में शुमार हैं जो अपने दोस्तों, परिजनों को सुबह उठते ही गुड मॉर्निंग विशेज भेजना पसंद

Good Morning Messages: 'जिंदगी में कामयाब वही है'...इन खूबसूरत मैसेज के साथ अपनों को विश करें गुड मॉर्निंग
Manju Mamgainलाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीWed, 30 Nov 2022 05:57 AM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

Good Morning Messages: हर सुबह अपने साथ एक नई उम्मीद और एक नया अवसर लेकर आती है। ऐसे में अगर आप भी उन लोगों में शुमार हैं जो अपने दोस्तों, परिजनों को सुबह उठते ही गुड मॉर्निंग विशेज भेजना पसंद करते हैं। तो हम यहां लेकर आए हैं खूबसूरत गुड मॉर्निंग मैसेज। ये मैसेज आपके और आपके अपनों के जीवन  में बड़ा बदलाव ला सकता हैं। 

अपनों को भेजें ये खूबसूरत गुड मॉर्निंग मैसेज (Good Morning Messages)- 

-वक्त से लड़कर जो नसीब बदल दे,
इंसान वही जो अपनी तकदीर बदल दे।

-पैरों की एड़ियां ऊंची करने से कद नहीं बढ़ता 
शीश झुकाने से कद बढ़ता है
गुड मॉर्निंग

- मेहनत का फल और समस्या का हल 
देर से ही सही 
लेकिन मिलता जरूर है। 
सुप्रभात, आपका दिन शुभ हो।

-मेहनत इतनी करो कि किस्मत भी बोल उठे, 
ले बेटा ये तो तेरा हक है।

-आनंद एक आभास है, 
जिसे हर कोई ढूंढ रहा है। 
दुःख एक अनुभव है, 
जो आज हर एक के पास है!
फिर भी जिंदगी में कामयाब वही है, 
जिसको खुद पर विश्वास है। 
सुप्रभात, आपका दिन मंगलमय हो। 

-ऐ जिंदगी देख मेरे हौसले तुझसे भी बड़े हैं।
गुड मॉर्निंग

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें