Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़beautiful good morning messages and quotes to wish your loved ones in hindi

Good Morning Messages: 'जिंदगी में कामयाब वही है'...इन खूबसूरत मैसेज के साथ अपनों को विश करें गुड मॉर्निंग

Good Morning Messages: हर सुबह अपने साथ एक नई उम्मीद और एक नया अवसर लेकर आती है। ऐसे में अगर आप भी उन लोगों में शुमार हैं जो अपने दोस्तों, परिजनों को सुबह उठते ही गुड मॉर्निंग विशेज भेजना पसंद

Manju Mamgain लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीWed, 30 Nov 2022 05:57 AM
share Share
Follow Us on

Good Morning Messages: हर सुबह अपने साथ एक नई उम्मीद और एक नया अवसर लेकर आती है। ऐसे में अगर आप भी उन लोगों में शुमार हैं जो अपने दोस्तों, परिजनों को सुबह उठते ही गुड मॉर्निंग विशेज भेजना पसंद करते हैं। तो हम यहां लेकर आए हैं खूबसूरत गुड मॉर्निंग मैसेज। ये मैसेज आपके और आपके अपनों के जीवन  में बड़ा बदलाव ला सकता हैं। 

अपनों को भेजें ये खूबसूरत गुड मॉर्निंग मैसेज (Good Morning Messages)- 

-वक्त से लड़कर जो नसीब बदल दे,
इंसान वही जो अपनी तकदीर बदल दे।

-पैरों की एड़ियां ऊंची करने से कद नहीं बढ़ता 
शीश झुकाने से कद बढ़ता है
गुड मॉर्निंग

- मेहनत का फल और समस्या का हल 
देर से ही सही 
लेकिन मिलता जरूर है। 
सुप्रभात, आपका दिन शुभ हो।

-मेहनत इतनी करो कि किस्मत भी बोल उठे, 
ले बेटा ये तो तेरा हक है।

-आनंद एक आभास है, 
जिसे हर कोई ढूंढ रहा है। 
दुःख एक अनुभव है, 
जो आज हर एक के पास है!
फिर भी जिंदगी में कामयाब वही है, 
जिसको खुद पर विश्वास है। 
सुप्रभात, आपका दिन मंगलमय हो। 

-ऐ जिंदगी देख मेरे हौसले तुझसे भी बड़े हैं।
गुड मॉर्निंग

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें