Good Morning Messages: 'खुशिया दरवाजे तक ना आएं तो'...दिल को छू लेंगे ये खूबसूरत गुड मार्निंग मैसेज
Good Morning Messages: आपके दिन की शुरुआत अच्छी हो और आपका सारा दिन खुशनुमा गुज़रे। इस विश के साथ हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ खूबसूरत गुड मॉर्निंग मैसेज। ये मैसेज न सिर्फ आपके बल्कि आपके अपनों का भी दि

इस खबर को सुनें
Good Morning Messages: आपके दिन की शुरुआत अच्छी हो और आपका सारा दिन खुशनुमा गुज़रे। इस विश के साथ हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ खूबसूरत गुड मॉर्निंग मैसेज। ये मैसेज न सिर्फ आपके बल्कि आपके अपनों का भी दिन खास बना देंगे।
गुड मॉर्निंग हिंदी मैसेज (Good Morning Messages in Hindi)
-खुद के ऊपर विश्र्वास रखो,
फिर देखना एक दिन ऐसा आएगा,
कि घड़ी दूसरे की होगी और समय आपका।
सुप्रभात!
-खुशिया अगर आपके दरवाजे तक ना आएं,
बेहतर होगा कि आप उनसे मिलने चले जाएं।
गुड मॉर्निंग
-कभी धुप दिखाएगा कभी बारिश बरसाएगा,
ये जिंदगी का मौसम,
आज कुछ और कल कुछ सिखाएगा।
सुप्रभात
-मेहनत इतनी करो कि किस्मत भी बोल उठे,
ले बेटा ये तो तेरा हक है।
-अगर वक़्त बुरा है तो मेहनत करो
और अगर अच्छा है तो किसी की मदद करो।
Good Morning
-माना की जिंदगी आपकी चांद सी है,
लेकिन घटिया नजरिया धब्बे का काम करेगा।
गुड मॉर्निंग