फोटो गैलरी

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

हिंदी न्यूज़ लाइफस्टाइलGood Morning Messages: 'खुशिया दरवाजे तक ना आएं तो'...दिल को छू लेंगे ये खूबसूरत गुड मार्निंग मैसेज

Good Morning Messages: 'खुशिया दरवाजे तक ना आएं तो'...दिल को छू लेंगे ये खूबसूरत गुड मार्निंग मैसेज

Good Morning Messages: आपके दिन की शुरुआत अच्छी हो और आपका सारा दिन खुशनुमा गुज़रे। इस विश के साथ हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ खूबसूरत गुड मॉर्निंग मैसेज। ये मैसेज न सिर्फ आपके बल्कि आपके अपनों का भी दि

Good Morning Messages: 'खुशिया दरवाजे तक ना आएं तो'...दिल को छू लेंगे ये खूबसूरत गुड मार्निंग मैसेज
Manju Mamgainलाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीThu, 12 Jan 2023 07:16 AM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

Good Morning Messages: आपके दिन की शुरुआत अच्छी हो और आपका सारा दिन खुशनुमा गुज़रे। इस विश के साथ हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ खूबसूरत गुड मॉर्निंग मैसेज। ये मैसेज न सिर्फ आपके बल्कि आपके अपनों का भी दिन खास बना देंगे।

गुड मॉर्निंग हिंदी मैसेज (Good Morning Messages in Hindi)

-खुद के ऊपर विश्र्वास रखो,
फिर देखना एक दिन ऐसा आएगा,
कि घड़ी दूसरे की होगी और समय आपका।
सुप्रभात!

-खुशिया अगर आपके दरवाजे तक ना आएं,
बेहतर होगा कि आप उनसे मिलने चले जाएं।
गुड मॉर्निंग

-कभी धुप दिखाएगा कभी बारिश बरसाएगा,
ये जिंदगी का मौसम, 
आज कुछ और कल कुछ सिखाएगा।
सुप्रभात

-मेहनत इतनी करो कि किस्मत भी बोल उठे, 
ले बेटा ये तो तेरा हक है।

-अगर वक़्त बुरा है तो मेहनत करो
और अगर अच्छा है तो किसी की मदद करो।
Good Morning

-माना की जिंदगी आपकी चांद सी है,
लेकिन घटिया नजरिया धब्बे का काम करेगा।
गुड मॉर्निंग

पढ़े Lifestyle tips in Hindi लाइफस्टाइल न्यूज के अलावा लेटेस्ट travel tips, fashion trends और Health Tips