फोटो गैलरी

Hindi News लाइफस्टाइल बैसाखी पर अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को भेजें ये SMS

बैसाखी पर अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को भेजें ये SMS

बैसाखी पर्व पूरे भारत वर्ष में मनाया जाता है पर उत्तर भारत और विशेष रूप से पंजाब प्रान्त में यह पर्व बहुत उत्साह-उल्लास से मनाया जाता है। इस दिन को फसल काटने के बाद नए साल की शुरुआत के तौर...

Meenakshiलाइव हिन्दुस्तान ,नई दिल्ली Sat, 14 Apr 2018 11:56 AM

बैसाखी पर अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को भेजें ये SMS

बैसाखी पर अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को भेजें ये SMS1 / 2

बैसाखी पर्व पूरे भारत वर्ष में मनाया जाता है पर उत्तर भारत और विशेष रूप से पंजाब प्रान्त में यह पर्व बहुत उत्साह-उल्लास से मनाया जाता है। इस दिन को फसल काटने के बाद नए साल की शुरुआत के तौर पर मनाते है। इस दिन आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों ये SMS भेजकर बैसाखी की शुभकामनाएं दे सकते हैं।
 

बैसाखी पर अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को भेजें ये SMS

 बैसाखी पर अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को भेजें ये SMS2 / 2

सनहरी धूप बरसात के बाद
थोड़ी सी खुशी हर बात के बाद
उसी तरह हो मुबारक 
आपको ये नई सुबह कल रात के बाद
हैप्पी बैसाखी

नच लो गा लो हमारे साथ
आया है बैसाखी का त्योहार 
मना लो खुशियां सबके साथ
आई अब मौजों की बहार 
हैप्पी बैसाखी मेरे यार

सुबह से शाम तक वाहेगुरू की कृपा,
ऐसे ही गुजरे हर एक दिन,
न कभी हो किसी से गिला-शिकवा,
एक पल न गुजरे खुशियों बिन!!
बैसाखी की शुभकामनाएं।

सुबह सुबह उठ के हो जाओ फ्रैश
पहन लो आज सबसे अच्छा सा कोई ड्रैस
दोस्तों का साथ अब चलो घूमने
वैसाखी की दो शुभकामनायें जो आए सामने

बैसाखी आई, साथ में ढेर सारी खुशियां लाई,
तो भंगड़ा पाओ, खुशी मनाओ,
मिलकर सब बंधु भाई.
बैसाखी की बधाई 

बैसाखी 2018: उमंग और उल्लास का त्योहार है बैसाखी 

बैसाखी 2018: इस दिन गंगा में स्नान करने का होता है विशेष महत्व