माइग्रेन के दर्द से छुटकारा पाने के लिए आयुर्वेद ने बताई 3 आसान चीजें
थकान, तनाव के कारण कई बार सिरदर्द की समस्या हो सकती है। इसके अलावा कुछ लोग माइग्रेन के दर्द से परेशान रहते हैं। यहां बता रहें हैं इस दर्द से छुटकारा पाने की आयुर्वेदिक टिप्स-
Ayurvedic Tips To Heal migraine: माइग्रेन का दर्द थोड़ा सा दर्दभरा हो सकता है। इस दर्द में जी मिचलाना और उल्टी आने के लक्षण सामान्य हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो माइग्रेन का दर्द 4 घंटे से कुछ दिनों तक चल सकता है। हालांकि दवा और कुछ खाने की चीजों से लक्षणों में सुधार हो सकता है। आयुर्वेद एक्सपर्ट डॉ दीक्सा भावसार ने अपने लेटेस्ट इंस्टाग्राम पोस्ट में 3 खाने की चीजों के बारे में बात की है, जो माइग्रेन के लक्षणों से राहत के लिए रसोई में आसानी से मिल जाएंगी। देखें क्या हैं वह चीजें-
माइग्रेन से छुटकारा पाने के आयुर्वेदिक टिप्स (Migrane Theek Karne ke Ayurvedic tips)
1) भिगी हुई किशमिश- एक्सपर्ट के मुताबिक माइग्रेन से छुटकारा पाने के लिए आप सुबह सबसे पहले हर्बल चाय पी सकते हैं और फिर रात की भीगी 10 से 15 किशमिश खा सकते हैं। यह माइग्रेन के दर्द से राहत दिलाने में बेहतरीन हैं। जब 12 हफ्ते तक लगातार इसे खाया जाता है, तो यह बढ़े हुए वात के साथ शरीर में अतिरिक्त पित्त को कम कर देता है और माइग्रेन से जुड़े सभी लक्षणों जैसे एसिडिटी, जी मिचलाना, जलन, एकतरफा सिरदर्द जैसी परेशानी को शांत करता है।
2) जीरा और इलायची की चाय- आप इसे लंच या डिनर के एक घंटे बाद या जब भी माइग्रेन के लक्षण तेज हों तब पी सकते हैं। इसे बनाना बहुत ही आसान है। इसके लिए आधा गिलास पानी लें, उसमें 1 छोटी चम्मच जीरा और 1 इलायची डालकर 3 मिनट तक उबालें, फिर छान लें और फिर इस चाय को पीएं। यह जी मिचलाने और तनाव से राहत के लिए बेहतरीन है। सोते समय, या जब भी लक्षण तेज हों, तब ही इसे लिया जा सकता है।
3) गाय का घी- शरीर और दिमाग में अतिरिक्त पित्त को संतुलित करने के लिए गाय का घी बेहतर है। इसका इस्तेमाल अलग-अलग तरीकों से कर सकते हैं। जैसे रोटी, चावल या सब्जी में। इसके अलावा सोते समय दूध के साथ या फिर इसकी 2 बूंद को नाक में भी डाल सकते हैं। यह भी पढ़ें: Head Massage Benefits: हेड मसाज करने से मिलेंगे गजब के फायदे, सिरदर्द और थकावट मिनटों में होगी दूर
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।