फंगल इंफेक्शन से लेकर पैरों की बदबू हटाने के लिए एप्पल साइडर विनेगर का ऐसे करें इस्तेमाल
Apple Cider Vinegar Benefits For Foot: पैरों में नमी और पानी की वजह से पैदा होने वाले बैक्टीरिया से छुटकारा दिलाने में एप्पल साइडर विनेगर बहुत काम आता है। जानें कैसे करें इस्तेमाल।

चेहरे के साथ ही हाथ-पैर की खूबसूरती भी जरूरी है। अक्सर लोग पैरों को इग्नोर करते हैं। जिसकी वजह से ना केवल स्किन पर गंदगी जमा हो जाती है बल्कि नाखूनों में फंगल इंफेक्शन भी हो जाता है। खासतौर पर बारिश के मौसम में नमी और पानी की वजह से फंगल इंफेक्शन हो जाता है। वहीं सनबर्न और टैनिंग पैरों को काला बना देती हैं। अगर पैरों को खूबसूरत और बैक्टीरिया से फ्री बनाना चाहती हैं तो एप्पल साइडर विनेगर का ऐसे इस्तेमाल करें।
पैरों को एप्पल साइडर विनेगर में भिगोएं
किसी टब में एक कप एप्पल साइडर विनेगर और चार कप पानी मिक्स करें। अब इस मिक्सचर में पैरों को डुबोकर करीब आधे घंटे के लिए बैठ जाएं। 30 मिनट के बाद पैरों को निकालें और प्यूमिक स्टोन से रगड़कर साफ कर सादे पानी से पैर धो लें।
स्क्रब करें
टैनिंग और सनबर्न हटाने के लिए आप चाहें तो पैरों को एप्पल साइडर विनेगर से निकालने के बाद स्क्रब भी कर सकती हैं। जिससे सारी डेड स्किन निकल जाए।
एप्पल साइडर विनेगर में पैर डुबोने के फायदे
एप्पल साइडर विनेगर में पैर डुबोने से इतने सारे फायदे होते हैं।
पैरों के दर्द में आराम मिलता है।
पैरों की बदबू से छुटकारा मिलता है।
पैरों की ड्राई स्किन से छुटकारा मिलता है।
सनबर्न खत्म होता है।
अंगूठों में हुए फंगल इंफेक्शन को खत्म करता है।
फटी एड़ियों में राहत मिलती है।
बारिश के मौसम में हो सकता है फंगल इंफेक्शन, इन घरेलू नुस्खों को जरूर रखें याद
