एलन मस्क की एक्स-वाइफ ने खोले 2 राज, बताया रईस बनने में काम आईं कौन सी दो आदतें
एलन मस्क की सफलता के कई किस्से आपको इंटरनेट पर मिल जाएंगे। उनके साथ लंबा वक्त गुजारने वाली उनकी पत्नी जस्टिन मस्क भी इसके बारे में कई बार बता चुकी हैं। यहां उनके एक वीडियो की कुछ खास बाते हैं।

एलन मस्क की गिनती दुनिया के सबसे सफल इंसानों में होती है। उनकी एक्स वाइफ जस्टिन मस्क स्पीकर और ऑथर हैं। उनके वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं। इनमें से एक वीडियो में जस्टिन ने दो ऐसी आदतों के बारे में बताया है जिनसे एलन इतने सफल हो पाए। जस्टिन इसमें बताती हैं कि उन्होंने एलन को बढ़ते देखा है। साथ ही बताया कि एलन कैसे अपनी एनर्जी बचाकर अपने लक्ष्य को पूरा करने में लगाते थे।
जस्टिन बोलीं, मैंने उन्हें बढ़ते देखा
एलन मस्क दुनिया के रईस लोगों में से एक हैं। एलन एक लोअर मिडिल क्लास फैमिली में पैदा हुए थे। इसके बाद उनके पिता अपर मिडिल क्लास तक पहुंचे। हालांकि उनके पिता को तगड़ा नुकसान हुआ और वह कंगाल हो गए। एलन मस्क दावा करते हैं कि उन्हें विरासत में कुछ नहीं मिला। उनकी एक्स वाइफ जस्टिन उनकी सफलता के बारे में कई बार बात कर चुकी हैं। ऐसे ही एक वीडियो में वह बोलती हैं, मैंने ऐसे आदमी से शादी की जो कि बहुत ज्यादा सफल हुआ। मैंने उन्हें बढ़ते देखा है।
ऐसे एनर्जी बचाते हैं एलन मस्क
जस्टिन आगे बताती हैं, मैंने दो चीजें नोटिस कीं। एक, वह बहुत ज्यादा मेहनत करते हैं। उतनी जितनी कि आप औसत रूप झेल भी नहीं सकते। दो- वह 'ना' बहुत कहते हैं। वह ऐसे लोगों को ना बोल देते हैं जिनको उनका वक्त, ध्यान और एनर्जी चाहिए होता है। वह इस तरह से ना कहते थे जिससे उनके रिसोर्सेज (संसाधन) बच सकें ताकि उनके वे अपने लक्ष्य पूरे करने में लगा सकें। मुझे अहसास हुआ कि हर ना में एक गहरा हां छिपा होता है जो आप उस चीज को कह रहे होते हो, जो आप चाहते हो।
समझें अपनी प्राथमिकताएं
जस्टिन ने कहा कि अगर आपको यही नहीं पता है कि आप चाहते क्या हैं तो उसको हां और दूसरों को ना कैसे कहेंगे? उन्होंने कहा, शायद यही वजह है कि मैं दूसरों को ना नहीं कह पाती क्योंकि मुझे पता ही नहीं है कि मेरे पास कोई ऐसा कारण है जिसे हां कहना चाहिए।
ना कहने के फायदे
एक्सपर्ट्स भी कहते हैं कि जब हम खुद को ज्यादा वैल्यू देते हैं तो इसका हमारी मेंटल हेल्थ पर बहुत पॉजिटिव असर पड़ता है। ना कहकर हम सीमा तय करते हैं साथ ही कॉन्फिडेंट भी फील करते हैं।