फोटो गैलरी

Hindi News लाइफस्टाइलइन लोगों को स्किन पर नहीं लगाना चाहिए एलोवेरा जेल, फायदे की जगह हो सकता है नुकसान

इन लोगों को स्किन पर नहीं लगाना चाहिए एलोवेरा जेल, फायदे की जगह हो सकता है नुकसान

एलोवेरा जेल को स्किन पर लगाने के कई फायदे होते हैं। हम यह बात अच्छी तरह जानते हैं लेकिन एलोवेरा जेल सभी को नहीं लगाना चाहिए यानी एलोवेरा जेल लगाने से पहले कुछ बातों का ध्यान जरूर रखना जाना चाहिए,...

इन लोगों को स्किन पर नहीं लगाना चाहिए एलोवेरा जेल, फायदे की जगह हो सकता है नुकसान
लाइव हिन्दुस्तान टीम ,नई दिल्ली Sun, 03 Oct 2021 05:36 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

एलोवेरा जेल को स्किन पर लगाने के कई फायदे होते हैं। हम यह बात अच्छी तरह जानते हैं लेकिन एलोवेरा जेल सभी को नहीं लगाना चाहिए यानी एलोवेरा जेल लगाने से पहले कुछ बातों का ध्यान जरूर रखना जाना चाहिए, वरना एलोवेरा जेल फायदे की जगह नुकसान पहुंचा सकता है। एलोवेरा जेल को लगाने का सबसे बेस्ट तरीका है कि चेहरे को साफ करके एलोवेरा जेल में टी ट्री ऑयल डालकर लगाया जाए, जिससे कि कोई नुकसान न पहुंचे। वहीं, कुछ लोगों को एलोवेरा जेल से परहेज करना चाहिए। 

एलोवेरा जेल के पोषक तत्व 
एलोवेरा में विटामिन और खनिजों से भरपूर है। इसमें विटामिन ए, सी, ई, बी1, बी2, बी3, बी6, बी12 और फोलिक एसिड की भरपूर मात्रा पाई जाती है। इसके अलावा इसमे कैल्शियम, मैग्नीशियम, जिंक, आयरन, पोटैशियम आदि खनिज भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं।

 

किन लोगों को नहीं लगाना चाहिए एलोवेरा जेल 
-स्किन पर अगर बहुत ज्यादा एक्टिव पिम्पल्स हैं, तो एलोवेरा जेल नहीं लगाना चाहिए क्योंकि इससे चेहरे पर खुजली हो सकती है। 
-ऑयली स्किन वालों को भी कभी-कभी एलोवेरा जेल लगाने से प्रॉब्लम हो सकती है। ज्यादा देर एलोवेरा जेल लगाने से चेहरे पर छोटे-छोटे दाने निकल जाते हैं। 
-स्किन पर अगर कोई कॉस्मेटिक सर्जरी कराई है, तो भी एलोवेरा जेल से परहेज करना चाहिए। 
-प्रेगनेंट महिलाओं को भी एलोवेरा जेल नहीं लगाना चाहिए। बिना डॉक्टर के सलाह के कभी भी एलोवेरा जेल का इस्तेमाल न करें। 
-पांच साल से कम उम्र के बच्चों को भी एलोवेरा जेल नहीं लगाना चाहिए, इससे उनकी स्किन पर एलर्जी हो सकती है। 


 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें