सोशल मीडिया पर इन दिनों ‘पावरी हो रही है’ वीडियो के मीम ट्रेंड कर रहे हैं। हर कोई अपने-अपने अंदाज में pawri ho rahi hai ट्रेंड में शामिल हो रहा है।
पावरी ट्रेंड को एक लेवल ऊपर ले जाते हुए एक कपल ने अपने वेडिंग कार्ड को भी इस मजेदार ट्रेंड से जोड़ दिया है। इंगेजमेंट वाइव्स में मीम का तड़का लगाते हुए दिल्ली में रहने वाले अर्पण खोसला और आकांक्षा अग्रवाल ने एक दिलचस्प इंगेजमेंट कार्ड डिजाइन कराया है। इस कार्ड में मजेदार अंदाज में लिखा है
‘ये हम हैं, ये हमारी इंगेजमेंट है और ये हमारी पावरी हो री है’ वायरल ट्रेंड की वाइव से मैच करते अपने इस अनोखे कार्ड के बारे में आकांक्षा का कहना है ‘सोशल मीडिया पर पावरी मीम ट्रेंड कर रहे हैं, जो मुझे बहुत ही पसंद आ रहे हैं। मैं वहीं घिसे-पिटे पुराने अंदाज में इंविटेशन कार्ड नहीं चाहती थी इसलिए पावरी ट्रेंड से जोड़ते हुए इंविटेशन कार्ड को मजेदार बनाया है।’
वहीं, अर्पण का कहना है कि ‘मैंने जब पहली बार पावरी ट्रेंड पर बने मीम्स देखे, तो मुझे बहुत ही अनोखे और मजेदार लगे। मैंने इस ट्रेंड को फॉलो करते हुई इंस्टाग्राम पर वीडियो रील भी क्रिएट की। ऐसे में धीरे-धीरे जब यह ट्रेंड पॉपुलर होने लगा, तो हमने डिसाइड किया कि हम इंविटेशन कार्ड को भी इस ट्रेंड का हिस्सा बनाएंगे।’ कपल के मुताबिक अभी तक जिन भी लोगों को इंविटेशन कार्ड भेजा गया है, उन सभी को पावरी ट्रेंड के बारे में पता है। सबसे दिलचस्प बात यह है कि बड़े-बुर्जुग भी सोशल मीडिया के इस ट्रेंड से अनजान नहीं हैं। उनके सर्कल के सभी लोगों को यह कार्ड बहुत ही मजेदार लग रहा है।
अगली स्टोरी