नींबू या आंवला सूट नहीं करता, तो हर रोज़ खाएं कीवी, हम बता रहे हैं इसके स्वास्थ्य लाभ
कीवी में भरपूर मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट्स और फाइटोन्यूट्रिएंट्स होते हैं। इसका नियमित रूप से सेवन करने से आपको मौसमी संक्रमणों की समस्या से राहत मिल सकती है। हम बता रहे हैं इसके स्वास्थ्य लाभ।

इस खबर को सुनें
ठंड के मौसम में सब्जियों और फलों की बहुतायत होती है। ये स्वाद से भरपूर होते हैं और स्वास्थ्य के लिए भी उत्तम। हालांकि कीवी सुपर बाज़ार में साल भर मिलती हैं, लेकिन जाड़े के दिनों में इसकी आमद बढ़ जाती है। कीवी हमारे पाचन तंत्र के लिए तो फायदेमंद है ही, साथ ही यह शरीर के दूसरे सिस्टम के लिए भी बेहद उपयोगी है। आइये जानते हैं कीवी से स्वास्थ्य को होने वाले फायदों (kiwi benefits for health) के बारे में। अधिक जानने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें - नींबू या आंवला सूट नहीं करता, तो हर रोज़ खाएं कीवी, हम बता रहे हैं इसके स्वास्थ्य लाभ
सेहत संबंधी अन्य जानकारियों के लिए लॉग इन करें - हेल्थ शॉट्स हिन्दी।