Notification Icon
Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़shoes storage tips how to arrange footwear in a small space without shoe rack

शू रैक रखने की जगह नहीं तो ऐसे कर सकते हैं जूते-चप्पलों को अरेंज, बड़े काम की है ये टिप्स

घर में जगह कम है और शू रैक में सारे फुटवियर नहीं आते तो इन हैक्स की मदद से जूते-चप्पलों को घर में अरेंज करके रखें।

Aparajita लाइव हिन्दुस्तानThu, 25 July 2024 11:10 AM
share Share

घर में अगर जगह की कमी है तो जूते-चप्पलों को कहां रखे समझ नहीं आता। और शू रैक में भी ढेर सारे जूते-चप्पल नहीं आ पाते। अगर आपके साथ भी ऐसी समस्या रहती है कि घर में जूते यहां-वहां बिखरे हैं। तो इन्हें समेटकर एक जगह रखें। लेकिन समझ नहीं आ रहा कि इन्हें कैसे अरेंज करें, तो इस ट्रिक की मदद ले सकती हैं। जिससे एक साथ ढेर सारे जूते-चप्पलों को समेटकर रखा जा सकेगा। जानें क्या है वो ट्रिक।

जूते-चप्पलों के डिब्बे से करें शू अरेंज

जब भी घर में फुटवियर लेकर आएं तो इनके डिब्बों को फेंकने की बजाय रख लें। एक साथ करीब चार से पांच डिब्बों को इकट्ठा कर लें। इन डिब्बों को टेप की मदद से अच्छी तरह से कोनों पर और इसके ढक्कन को चिपका दें। जिससे ये ना केवल मजबूत हो जाए बल्कि लंबे समय तक चल सके। डिब्बे के एक सिरे को काट दें। जिससे फुटवियर को आसानी से रखा जा सके। अब किसी बड़े कागज के गत्ते या कार्टन को लें और उसमे इन डिब्बों को खड़ा करके सेट करें। सारे जूते-चप्पलों को इन डिब्बों में रखकर बड़े कार्टन में फुटवियर के डिब्बे में सेट करें।

डिब्बे को करें सेट

इन डिब्बों को किसी मार्बल पेपर से कवर कर दें। जिससे कि देखने में अच्छा लगे। अब इन डिब्बों को एक के ऊपर किसी कोने में रखें। और अगर जगह ना हो आप चाहें तो बेड या सोफे के नीचे भी आसानी से इन बॉक्स को रखा जा सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें