Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़Shardiya Navratri 2024 Tips to decorate Home for Navratri celebration in Budget

Navratri 2024: इस नवरात्रि भव्य तरीके से करें माता रानी का स्वागत, घर के दरवाजों से लेकर मंदिर को ऐसे करें डेकोरेट

  • शारदीय नवरात्रि में नौ दिनों के लिए माता रानी का आगमन होने वाला है। ऐसे में अभी से ही उनके स्वागत के लिए घर की डेकोरेशन करना तो बनता है। तो चलिए आज कम बजट में ही घर और मंदिर दोनों की डेकोरेशन के आइडियाज जानते हैं।

Anmol Chauhan लाइव हिन्दुस्तानTue, 24 Sep 2024 05:34 PM
share Share

Shardiya Navratri: हिंदू धर्म के बेहद खास पर्व, शारदीय नवरात्रि की शुरुआत होने वाली है। 3 अक्टूबर से शुरू होकर यह पर्व 12 अक्टूबर को विजयादशमी के साथ समाप्त होगा। इस दौरान पूरे नौ दिनों तक उत्सव मनाया जाता है। मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा की जाती है। इन दिनों मां के भव्य स्वागत के लिए भक्त अपने घरों और मंदिरों को भी विशेष रूप से डेकोरेट करते हैं। अगर आप भी माता रानी के स्वागत की तैयारियों में अभी से जुट गए हैं तो आज हम आपके लिए कुछ डेकोरेशन आइडियाज लेकर आए हैं, जिनकी मदद से आप कम बजट में ही अपने घर की नया लुक दे सकते हैं।

फूलों से सजाएं घर और मंदिर

डेकोरेशन की बात हो और फूलों का नाम ना आए ऐसा भला हो सकता है। खासतौर से अगर वो डेकोरेशन त्यौहारों के लिए हो तब तो फूलों का भरपूर इस्तेमाल करना बनता है। ये देखने में भी बेहद ही खूबसूरत लगते हैं। तो चलिए इस नवरात्रि फूलों से ही घर को नया लुक दिया जाए। फूलों और आम के पत्तों से घर का मुख्य द्वार सजाने के खूबसूरत तोरण तैयार किया जा सकता है। इसके अलावा आप रंग-बिरंगे फूलों की बेल बनाकर घर के ड्राइंग रूम, सीढ़ियों, बालकनी और पूजा घर को भी डेकोरेट कर सकते हैं। आप चाहें तो डेकोरेशन के लिए आर्टिफिशियल फूलों का भी इस्तेमाल कर सकते हैं लेकिन कोशिश करें कि ताजे और फ्रेश फूलों से ही घर डेकोरेट करें।

रंगोली बिना अधूरी है सारी डेकोरेशन

त्यौहारों की डेकोरेशन रंगोली बिना भला कैसे पूरी हो सकती है। खासतौर से जब बात नवरात्रि पर माता रानी के स्वागत की आती है तब तो रंगोली बनाना बनता है। आप घर के मुख्य द्वार, आंगन, पूजा घर के दरवाजे और माता रानी की चौकी के पास रंगोली बना सकते हैं। रंगोली बनाने के लिए रंग-बिरंगे फूलों का भी इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके अलावा नेचुरल रंगों जैसे आटा, हल्दी और कुमकुम का इस्तेमाल कर के भी खूबसूरत रंगोली बनाई झा सकती है।

पुरानी साड़ी का करें इस्तेमाल

नवरात्रि के पावन अवसर पर मंदिर को सजाने के लिए आप अपनी साड़ी का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। अगर आपके पास चुनरी प्रिंट की साड़ी है तो ये डेकोरेशन के लिए बेस्ट रहेगी, हालांकि आप प्लेन साड़ी की मदद से भी मंदिर को डेकोरेट कर सकती है। साड़ी की मदद से आप माता रानी की चौकी के ऊपर मंडप बना सकती हैं जो देखने में बेहद खूबसूरत लगेगा। इसके अलावा अगर नवरात्रि पर आप बांस की मदद से मंदिर बनाकर इसमें माता रानी की चौकी को स्थापित कर रहे हैं, तो इसे डेकोरेट करने के लिए आप साड़ी की मदद ले सकते हैं। इसके लिए साड़ी को लपेटते हुए बांस को कवर करें। इसके बाद फूलों की लड़ियां और झालर लगाकर मंदिर को सजा दें।

लाइटिंग का करें भरपूर इस्तेमाल

डेकोरेशन में लाइटिंग पर ध्यान देना बेहद जरूरी है। ऐसे में आप अपनी दीवाली वाली लाइट्स की मदद ले सकते हैं। इनकी मदद से आप मंदिर की डेकोरेशन कर सकते हैं। इसके अलावा घर के मेन गेट पर भी लड़ियां लगाकर माता रानी का स्वागत किया जा सकता है। लाइट्स के अलावा डिफरेंट कलर के बल्ब और दीयों से भी घर की सजावट में चार चांद लगाए जा सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें